Movies and Shows Releasing In January : इस हफ्ते ओटीटी पर रहेगा Kapil Sharma का दबदबा, जानें क्या-क्या हो रहा है रिलीज़
Movies and Shows Releasing In January : पिछले एक हफ्ते से ओटीटी पर एक साउथ इंडियन फिल्म और दो सीरीज़ छाई हुई है.अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा', शेफाली शाह की 'ह्यूमन', ताहिर भसीन की 'ये काली काली आंखे'.
Movies and Shows Releasing In January 2022 : पिछले एक हफ्ते से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक साउथ इंडियन फिल्म और दो सीरीज़ छाई हुई है. लोगों के बीच इस वक्त अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा', शेफाली शाह की 'ह्यूमन' और ताहिर भसीन की 'ये काली काली आंखे' चर्चा में हैं. वहीं 'पुष्मा' और इन सीरीज़ों को टक्कर देने के लिए इस हफ्ते टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा उतर रहे हैं. इस हफ्ते ओटीटी का बाज़ार थोड़ा ठंडा ज़रूर है, लेकिन कपिल शर्मा आपका वीकेंड बोरिंग नहीं जाने देंगे. नहीं समझे???चलिए हम आपको बताते हैं इस वीक आपके लिए ओटीटी पर क्या-क्या हाजिर है..
Tadap (तड़प) : बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने फिल्म 'तड़प' से पिछले साल यानी 2021 में अपना डेब्यू किया था. अब अहान की 'तड़प' को ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म के निर्देशक मिन लूथरिया ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि 'तड़प' 28 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज़ हो रही है.इस फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में थीं.
On my birthday this year #SajidNadiadwala’s #Tadap on @DisneyPlusHS #TadaponHotstar on 28th January #FoxStarStudios #AhanShetty @TaraSutaria @rajatsaroraa @ipritamofficial @NGEMovies@foxstarhindi @WardaNadiadwala @TSeries pic.twitter.com/mXuZTx5jya
— milan luthria (@milanluthria) January 21, 2022
Kapil Sharma: I'm Not Done Yet : टीवी शोज़ में अपनी धाक जमाने के बाद अब कपिल शर्मा ओटीटी पर छा जाने के लिए तैयार हैं. कपिल का शो ' I'm Not Done Yet ' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफलिक्स पर रिलीज़ होने वाला है. इस शो में कपिल अपनी जिंदगी से जुड़ी वो बातें लोगों को बताएंगे जो अब तक उनके फैंस नहीं जानते होंगे. इस शो में कपिल के साथ उनकी पत्नी गिन्नी भी नज़र आने वाली हैं. इसके कुछ प्रोमो में भी रिलीज़ कर दिए गए हैं. शो 28 जनवरी को रिलीज़ होगा.
View this post on Instagram
Pavitra Rishta Season 2 : अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) का सीरियल पवित्र रिश्ता सीज़न 2 भी 28 जनवरी से ही जी5 पर शुरू हो रहा है. 2021 में ही पवित्र रिश्ता सीजन 1 जी 5 पर ही रिलीज हुआ था और ये दर्शकों को काफी पसंद आया था. सीजन 2 में इसी कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. आपको बता दें कि पवित्र रिश्ता के सबसे पहले सीजन में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया था जिसे अब शाहिर निभा रहे हैं.
View this post on Instagram