Movies Releasing In February and March : मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए बीएमसी ने मुंबईवासियों को थोड़ी राहत दी है. मुंबई में नाइट कर्फ्यू के बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई है. जिसके बाद अब रेस्टोरेंट, थिएटर 50% क्षमता पर खोले जा सकते हैं, और इस गुड न्यूज़ का फायदा उठाते हुए कुछ डायरेक्टर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज़ डेट जारी कर दी है. मुंबई में नाउट कर्फ्यू हटते ही एक नहीं दो नहीं बल्कि चार फिल्मों की रिलीज़ डेट अनाउंस की गई है... चलिए हम आपको बताते हैं उन फिल्मों की लिस्ट..
गंगूबाई काठियावाड़ी
आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठिवाड़ी रिलीज़ डेट से फाइनली पर्दा उठा दिया गया है एक्ट्रेस ने फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए बताया है कि फिल्म इसी महीने की 25 तारीख यानी '25 फरवरी' को रिलीज़ होगी'. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर इस फिल्म की कहानी लेडी डॉन गंगूबाई काठियावाड़ी पर आधारित है.
झुंड :
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'झुंड' की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. बिग बी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो हाथ में फुटबॉल पकड़ देख रहा हैं और पोस्टर पर लिखा है 4 मार्च 2022. आपको बता दें कि झुंड एक स्पोर्ट्स फिल्म है जिसका निर्देशन नागराज मंजुले ने किया है.
राधे श्याम :
प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म भी उन फिल्मों में शामिल है जो कोविड की वजह से रिलीज़ होने से रुकी हुई थी. वहीं आज प्रभास ने राधे श्याम की नई रिलीज़ डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है. एक पोस्टर जारी करते हुए प्रभास ने बताया कि फिल्म अगले महीन की 11 तारीख यानी 11 मार्च को रिलीज़ होगी. इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है.
भूल भुलैया 2 :
हाल ही में ये अनाउंस किया गया था कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' 25 मार्च को रिलीज़ की जाएगी, लेकिन आज कार्तिक फिल्म की नहीं रिलीज़ डेट जारी कर दी है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि फिल्म अब 20 मई को रिलीज़ होगी.
Valimai :
अजीत कुमार की अपकमिंग फिल्म Valimai 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
ये तो वो फिल्में है जिनकी रिलीज़ डेट आज अनाउंस की गई है इसके अलावा बच्चन पांडे, बधाई दो, आरआआर भी अगले दो महीनों के अंदर ही थिएटर्स में रिलीज़ हो रही हैं.