बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया सुपरहिट हुई थी. फिल्म के किरदार भी सबको बहुत पसंद आए थे. ये एक ऐसी फिल्म थी जिसकी कॉपी कर कई फिल्में बनाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी कोशिश सफल नहीं हो पाई. इससे भी ज्यादा हिट इसका गाना 'हवा-हवाई' था. 


इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज दी थी और ये उनके करियर में ये मील का पत्थर भी साबित हुआ था, लेकिन क्या आपको पता है ये गाना तो कविता ने सिर्फ ट्रायल के लिए रिकॉर्ड किया था और बाद में इसे ऐसे ही फिल्म में डाल दिया गया था. दरअसल कविता से ये एक रॉ गाना रिकॉर्ड करवाया गया था. 






प्यारेलाल ने कविता को बताया था कि उनका ये गाना उन्हें पसंद आ गया है और ये ऐसा ही फिल्म में भी जाएगा. इसे सुनकर कविता थोड़ा परेशान थीं क्योंकि इसे उन्होंने फिल्म परफेक्ट तरीके नहीं गाया था और एक जगह उनसे गलती भी हो गई थी. एक जगह इस गाने में कविता ने जानू को जीनू बोल दिया था और वह रीटेक में इस गलती को सुधारना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और गाना आज भी ऐसा ही है.


मिस्टर इंडिया की बात करें तो इस फिल्म को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था. लीड रोल में अनिल कपूर और श्रीदेवी नजर आई थीं. फिल्म की कहानी तो दर्शकों को खूब पसंद आई थी और साथ ही साथ इसके गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे. निगेटिव रोल में अमरीश पुरी थे जिन्होंने मुगैंबो का किरदार निभाया था.


ये भी पढ़ें-


मास्क उतारकर वैक्सीन लगवाने पर ट्रोल हुई दिव्या खोसला कुमार, फैन्स ने पूछा- ऐसा करना नहीं है सुरक्षित


दीपक तिजोरी की बेटी समारा बोल्ड लुक के चलते रहती हैं चर्चा में, बॉलीवुड डेब्यू पर हो रही है चर्चा