Mr. India Movie Child Artist: मिस्टर इंडिया में Sridevi को परेशान करने वाली नन्ही टीना अब हो चुकी है बड़ी, ग्लैमर में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है कड़ी टक्कर!
Huzaan Khodaiji Photo: मिस्टर इंडिया (Mr. India) फिल्म में श्रीदेवी (Sridevi) को परेशान करने वाली टीना उर्फ हुजान खोदैजी (Huzaan Khodaiji) आज इतनी बड़ी हो चुकी है कि उसे पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.
Mr. India Fame Tina Aka Huzaan Khodaiji Latest Photo: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr. India) को लोग आज भी देखना बेहद पसंद करते हैं. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट श्रीदेवी (Sridevi) और बच्चों की एक फौज नजर आई थी. इस फिल्म के सभी बच्चे बड़े हो गए हैं और अपने-अपने क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं. वैसे तो फिल्म में सभी बच्चों का शानदार काम देखने को मिला था. लेकिन फिल्म में टीना (Tina) की भूमिका निभाने वाली हुजान खोदैजी (Huzaan Khodaiji) को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था. हुजान खोदैजी (Huzaan Khodaiji) वही एक्ट्रेस हैं फिल्म में जिनकी मौत बम धमाके में हो जाती है.
नन्हीं टीना ने उस वक्त अपनी मासूमियत और डिंपल वाली स्माइल से लोगों का दिल जीत लिया था. अब हुजान खोदैजी (Huzaan Khodaiji In Real Life) बड़ी और ग्लैमरस हो गई हैं. हुजान खोदैजी (Huzaan Khodaiji Latest Photo) की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे पहचान पाना लोगों के लिए बेहद ही मुश्किल हो रहा है. शायद आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि मिस्टर इंडिया (Mr. India) में काम करने के बाद हुजान खोदैजी (Huzaan Khodaiji Movies) किसी भी दूसरी फिल्म में दिखाई नहीं दीं.
ये भी पढ़ें:-Saif Ali Khan Divorce: आखिर क्यों टूटी थी सैफ अली खान और Amrita Singh की शादी? जानिए तलाक के पीछे की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो मार्केटिंग फील्ड (Huzaan Khodaiji In Marketing Field) में काम कर रही हैं. रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि हुजान खोदैजी (Huzaan Khodaiji Company Name) लिंटास नाम की एक कंपनी में एडवरटाइजिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रही हैं.
बेशक हुजान खोदैजी आज फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी जादुई स्माइल को फैंस आज भी नहीं भूला पाए. बता दें हुजान (Huzaan Khodaiji Age) 41 साल की हैं और उनकी दो प्यारी बेटियां भी हैं. सबसे पहले उन्हें 6 साल की उम्र में मिस्टर इंडिया में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:- Watch: Shehnaaz Gill के Boring Day वाले डायलॉग पर सामने आया मजेदार वीडियो, क्रिएटिविटी देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी!