Mrunal Thakur Jersey: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को हाल ही में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म तूफान (Toofan) में देखा गया था. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur Movie) ने फरहान की पत्नी का किरदार निभाया था. मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur Jersey) को लव सोनिया, सुपर 30 और घोस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों भी अभिनय करते हुए देखा गया है. मृणाल अपनी आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी (Jersey) में शाहिद कपूर (Kapoor) के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. जहां शाहिद फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे, वहीं अभिनेत्री उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी का किरदार निभाएंगी.
एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल से एक सवाल पूछा गया था कि क्या सेट पर शाहिद के साथ उनका कोई फनी मोमेंट था? मृणाल ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि, ‘हमेशा ऐसा रहा है जब मुझे अपने डायलॉग याद नहीं रहते थे. मैंने एक बार शाहिद को सॉरी भी कहा था. मैंने शाहिद को ये कहा था कि मैं आपके सामने एक्ट कर रही हूं इसलिए मैं अपने डायलॉग भूल गई हूं. जब मैं फरहान के साथ शूटिंग कर रही थी तो भी मैं सचमुच नर्वस हो जाती थी. लेकिन फिर वो मुझे सहज फील करवाते थे. फिल्म के सेट पर बहुत से चुटकुले भी सुनाते थे. मैं हमेशा उनका धन्यवाद करती थी.’
मृणाल ने आगे कहा कि उनके दोनों सह-कलाकारों यानी फरहान अख्तर और शाहिद कपूर ने उन्हें घर जैसा महसूस कराया और एक अभिनेता के रूप में उन्हें प्रेरित भी करते रहते थे. उन्होंने कहा,'' मैं खुद को बहुत खुशनसीब महसूस करती हूं क्योंकि वो दोनों बहुत अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान भी हैं. मेरे लिए वो दोनों काफी मददकार भी रहे. मैं उन दोनों कलाकारों के साथ काम करके धन्य हूं.’
जर्सी के अलावा मृणाल के पास इस समय दो और बॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं. अभिमन्यु दासानी और परेश रावल के साथ मल्टी-स्टारर कॉमेडी आंख मिचोली और ईशान खट्टर के साथ युद्ध एक्शन फिल्म पिप्पा.
Kumkum Bhagya में सेकंड लीड रोल निभाने वाली Mrunal Thakur कैसे बनीं बॉलीवुड में हीरोइन, जानिए