भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आज अपना रियाटमेंट अनाउंस कर दिया है. 39 साल की उम्र में धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो उनके तमाम चाहने वालों के दिल टूट गए. इसी के साथ फैंस सोशल मीडिया पर धोनी से जुड़ी तमाम यादे शेयर कर रहे हैं. ऐसे में भला धोनी बने सुशांत को फैंस कैसे भूल सकते हैं. तो धोनी और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वारल हो रहा है. बता दें कि धोनी की बायोपिक में सुशांत ने उनका किरदार निभा कर सभी का दिल जीत लिया था.


महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में भारत के लिए डेब्यू किया था. क्रिकेट जगत में तो महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से भी उनके अच्छे रिश्ते रहे हैं. सुशांत ने पर्दे पर सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाई थी. सुशांत सिंह राजपूत जो कि दो महीने इस दुनिया को अलविदा कह गए इस वीडियो में धोनी और सुशांत दोनों साइकलिंग करते हुए बात करते दिख रहे हैं.



इस दौरान धोनी, फिल्म को लेकर सुशांत द्वारा की गई तैयारियों के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में धोनी बोलते नजर आ रहे हैं, मेरे बारे में बहुत रिसर्च की है न, अब मैं कुछ सवाल पूछता हूं..जवाब देना उनका. वहीं इसके जवाब में सुशांत भी चैलेंज एक्सेप्ट करते हैं और सभी सवालों के सही जवाब देते हैं.


आपको बता दें कि साल 2016 में आई फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' रिलीज हुई थी जिसे लेकर सुशांत सिंह को जमकर तारीफें मिली थी. इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने करीब 2 साल की तैयारी और क्रिकेट प्रैक्टिस की थी. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से माना जाता है.