Anything For Love: MTV पर बहुत जल्द एक कपल रियलिटी शो शुरु होना वाला है. इस रियलिटी शो का नाम है 'एनीथिंग फॉर लव (Anything For Love)'. शो के नाम से साफ जाहिर है इस शो में अपने प्यार के लिए सभी हदों से गुजर कर इजहार करना होगा. ऐसे में जहां ये शो काफी चैलेंजिंग होगा तो साथ ही साथ शो के टास्क में कॉमेडी भी की भरपूर डोज मिलने वाली है. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था. इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद साफ है कि इस शो के टास्ट काफी इंट्रेस्टिंग होने वाले हैं. ये शो 18 दिसंबर यानि के आज से शुरू होने वाला है.
बता दें कि कॉमेडियन और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी वरुण ठाकुर आगामी एमटीवी रियलिटी शो एनीथिंग फॉर लव को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह एक गेम शो होगा, जिसमें प्रत्येक एपिसोड में तीन जोड़े होंगे जिनके कनेक्शन का टेस्ट किया जाएगा और वे कई टास्कों से गुजरेंगे और अंत में जो इन टास्क को जीतेगा, वह ओटीपी (वन टाइम पेयर) के रूप में उभरेगा.
वरुण ठाकुर ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, "जब मैंने पहली बार शो की अवधारणा के बारे में सुना, तो इसने मेरी रुचि को बढ़ा दी, क्योंकि यह आज के रिश्तों को सबसे अपरंपरागत लेकिन मजेदार तरीकों से डिकोड करता है. वास्तविकता गेम शो में भाग लेने वाले युवा जोड़ों को उनकी अनुकूलता का परीक्षण करने के लिए विचित्र परिस्थितियों में डालता है, जो कुछ ऐसा है, जिसे करने में मुझे आनंद आएगा."
वह कहते हैं कि आज की पीढ़ी शो देखने के बाद अपने रिश्तों के बारे में सवाल और सोचेगी. एमटीवी पर जल्द ही रियलिटी शो एनीथिंग फॉर लव आने वाला है.
ये भी पढ़ें: