MTV Roadies : 18 साल बाद होस्ट एमटीवी रोडीज के 'किंग' Rannvijay Singha ने शो को कहा अलविदा! जानिए कौन करेगा उन्हें रिप्लेस?
MTV Roadies : एमटीवी रोडीज के सीजन 19 (MTV Roadies 19th Season) को रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) होस्ट नहीं करेंगे. जिसके बाद से शो के नए जज को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं.
![MTV Roadies : 18 साल बाद होस्ट एमटीवी रोडीज के 'किंग' Rannvijay Singha ने शो को कहा अलविदा! जानिए कौन करेगा उन्हें रिप्लेस? MTV Roadies After 18 years Roadies judge Rannvijay Singha Quit the show! Know who will replace him? MTV Roadies : 18 साल बाद होस्ट एमटीवी रोडीज के 'किंग' Rannvijay Singha ने शो को कहा अलविदा! जानिए कौन करेगा उन्हें रिप्लेस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/6af8f905f360287b54a6f7ebd31e8bf5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MTV Roadies 19th Season: एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) अपने 19 वे सीजन के साथ एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है, लेकिन इस बार आपको आप सबसे चहीते जज रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) नज़र नहीं आएंगे. रणविजय सिंह पिछले 18 साल से शो से जुड़े हुए हैं, ऐसे में अगर ये बात सही साबित होती है तो ये उनके फैन्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) शो को हमेशा के लिए अलविदा कहेंगे या फिर ये सिर्फ अस्थायी है, इस बात को लेकर अभी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसाऱ रणविजय सिंह ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर मुहर लगाई है कि वो रोडीज़ के आने वाले सीजन का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आगामी सीजन पर बात करते हुए कहा कि उनकी जर्नी में चैनल उनके लिए एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ा रहा है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि वो चैनल के साथ दिलचस्प काम करना जारी रखेंगे. फिलहाल, रोडीज के इस सीजन के लिए दोनों तरफ से चीजें सेट नहीं हो पाईं.
रणविजय (Rannvijay Singha) ने आगे यह भी कहा कि हमारी डेट्स मैच नहीं हो पाईं और यह दिल तोड़ने वाला है. इसके अलावा एक्टर ने चैनल के साथ अनबन वाली अफवाहों को भी सिरे से खारिज़ कर दिया है. रणविजय पिछले 18 सालों से एम टीवी चैनल के मशहूर शो रोडीज से जुड़े हुए हैं. रोडीज़ में रणविजय की एंट्री एक कंटेस्टेंट के तौर पर हुई थी, लेकिन अपनी टैलेंट की वजह से वो पहले शो के होस्ट बने और फिर शो के मेंटर भी बने.
View this post on Instagram
रणविजय के शो छोड़ने की खबर सामने आते ही अब लोगों को निगाहें इस पर टिकीं है कि आखिर सीजन 19 अब कौन होस्ट करने वाला है. मीडिया में खबर यह भी है कि रोडीज़ का सीजन 19 बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) होस्ट कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अबी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)