Mud bath Benefits in Hindi: पिछले कुछ समय से मड बाथ (Mud Bath) का नाम कुछ ज्यादा ही सुनाई दे रहा है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने जब मड बाथ की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो उसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी. वहीं अब एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने भी अपनी मड बाथ थेरेपी (Mud Bath Therapy)  की तस्वीर शेयर की है. लेकिन सवाल ये कि आखिर इन हसीनाओं को मिट्टी से नहाना इतना क्यों पसंद है? आखिर इस मिट्टी में ऐसा क्या है कि वो मड बाथ (Mud Bath) थेरेपी की दीवानी हो चली हैं.


मड बाथ के फायदे 



  • स्किन को डिटॉक्स करने के लिए मड बाथ सबसे बेस्ट ऑप्शन है. 

  • मड बाथ स्किन संबंधी कई तरह की समस्याओं का समाधान है. 

  • मड बाथ थेरेपी एंटी एंजिग की समस्या का बेहतरीन समाधान है. 

  • शरीर पर लगी चोट या घाव भरने में भी ये मड बाथ कारगर है. 

  • मड बाथ पूरे शरीर पर लगाया जाए तो ये गर्मी से काफी राहत दिलाता है. 

  • स्किन को स्मूद करने और निखार पाने के लिए भी मड बाथ लिया जाता है. 


कुछ समय पहले एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो सर से लेकर पांव तक मिट्टी से नहाई हुई थीं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा था – मेरी फेवरेट मड बाथ थेरेपी. इस दौरान उर्वशी रौतेला ने बेलिएरिक के समंदर किनारे की मिट्टी से स्नान किया था.  






वहीं सिर्फ उर्वशी रौतेला ही नहीं बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता ने भी हाल ही में मड बाथ की तस्वीर शेयर की. वो जॉर्डन के डेड सी किनारे की मिट्टी से नहाती हुईं नजर आईं. वैसे आपको बता दें कि ये पुरानी तस्वीर थी जिसे मुनमुन दत्ता ने हाल ही में शेयर किया. साल 2017 मे जॉर्डन गई थीं जहां उन्होंने मड बाथ ली थी. और अब सालों बाद इस तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.