हर कोई जानता है कि देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी है. वह दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत में से भी एक हैं. अपनी प्रोपर्टी, अल्ट्रा लक्जरिय लाइफस्टाइल, महंगी कारों के कलेक्शन और एंटिलिया की वजह से मुकेश अंबानी और उनका परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है. मुकेश अंबानी अपनी इतनी प्रोपर्टी और सक्सेस के लिए अपने पिता दिवंगत धीरूभाई अंबानी और अपनी पत्नी नीता अंबानी को देते हैं.


मुकेश अंबानी और नीता अंबानी सच्चे पावर कपल हैं. इकोनोमिक्स टाइम्स के मुताबिक, धीरूभाई अंबानी ने पहली बार नीता अंबानी को एक डांस परफॉर्मेंस के दौरान देखा था. नीता एक भारतनाट्यम डांसर हैं. इसके बाद उन्होंने नीता से अपने बेटे मुकेश से मिलने के लिए पूछा था. हालांकि नीता को ये एक प्रैंक कॉल लगा था, लेकिन इस पर उन्होंने कई बार सोचा और मुकेश अंबानी से मिलने पहुंची.


ट्रैफिक सिग्नल पर किया नीता को प्रपोज


इसके बाद दोनों मुकेश और नीता ने एक-दूसरे को लंबे वक्त डेट किया. एक डेट के दौरान जब दोनों एक ट्रैफिक सिग्नल के ग्रीन होने का इंतजार कर रहे थे, तब मुकेश अंबानी ने नीता को शादी करने के लिए प्रपोज किया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने बिजी ट्रैफिक के बीच पूछा,"क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं तब तक कार नहीं चलाऊंगा, जब तक तुम जवाब नहीं दे देती." नीता ने तुरंत 'हां' कह दिया.


मुकेश अंबानी ने बीच में छोड़ी पढ़ाई


बता दें कि 1980 के दशक में, मुकेश अंबानी कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रह थे लेकिन उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी और भारत लौट आए. इसके बाद उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस संभाला. कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन से पूरे देश को काफी नुकसान हुआ. मुकेश अंबानी ने लॉकडाउन के दौरान 90 करोड़ रुपए प्रति घंटे के हिसाब से कमाए. इसकी जानकारी आईआईएफल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में शामिल है.


ये भी पढ़ें-


10वीं क्लास में पहली बार प्यार में पड़ी थीं कियारा आडवाणी, ब्वॉयफ्रेंड से बात करते हुए मम्मी ने पकड़ा


सोनम कपूर-आनंद आहूजा हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से एक, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान