Mukesh Khana ने Ajay Devgn पर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने सोशल मीडिया के जरिए अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान पर तंज कसा है.
टीवी के सपुरस्टार और बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) कई विवादों पर अपनी बात को खुलकर सामने रखते नज़र आते हैं. हाल ही में मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर से नया मुद्दा उठाया है. मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है और टैग लाइन 'ऊंचे लोगों की नीची पसंद' को लेकर नया मुद्दा उठाया है.
पैसों की ख़ातिर ! वो तो भरा पड़ा है उनके खातों में।कि वो इनका सेवन करते हैं, उन्हें सेहत या ज़ुबान के लिए अच्छा मानते हैं! मुझे नहीं मालूम। इसका जवाब हर उस स्टार को देना होगा जो खुलेआम इन हानिकारक प्रॉडक्ट्स की महिमा मंडन करते हैं।गुणगान गाते हैं।देखिए। https://t.co/BsazTL3qeW
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) December 29, 2020
मुकेश खन्ना ने (Mukesh Khanna) एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बोलो ज़ुबान केसरी , ऊँचे लोगों की पसंद, मैं यूँ ही नहीं बन जाता, I AM MAN OF ALL SEASONS’ क्या है ये सब? लोगों को भ्रमित करने का ख़तरनाक रास्ता! हानिकारक वस्तुओं का नाटकीय ढंग से दुष्प्रचार! कोई नहीं रोकता इसे. ना खाने वाला, ना प्रचारक, ना ही सरकार. किसके बाप का क्या जाता है. ट्वीट को शेयर करने साथ मुकेश खन्ना ने एक फोटो भी शेयर की है. फोटो में एड का पोस्टर हैं और अजय के एड प्रोडक्ट की टैगलाइन का भी प्रयोग किया है.
“बोलो ज़ुबान केसरी , ऊँचे लोगों की पसंद , मैं यूँ ही नहीं बन जाता , I AM MAN OF ALL SEASONS”। क्या है ये सब ? लोगों को भ्रमित करने का ख़तरनाक रास्ता ! हानिकारक वस्तुओं का नाटकीय ढंग से दुष्प्रचार !कोई नहीं रोकता इसे।ना खाने वाला,ना प्रचारक, ना ही सरकार। किसके बाप का क्या जाता है। pic.twitter.com/FLryMnCEsB
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) December 29, 2020
मुकेश खन्ना एक और ट्वीट करते है और उसके साथ एक वीडियो में भी शेयर करते हैं. उन्होंने लिखा कि, ‘पैसों की ख़ातिर! वो इनका सेवन करते हैं, उन्हें सेहत या ज़ुबान के लिए अच्छा मानते हैं! मुझे नहीं मालूम. इसका जवाब हर उस स्टार को देना होगा जो खुलेआम इन हानिकारक प्रॉडक्ट्स की महिमा मंडन करते हैं. गुणगान गाते हैं. देखिए.’