मुंबई: कोरोना से देश के सभी सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स बंद हैं. बॉलीवुड की तमाम बड़ी फ़िल्में अब ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हो रही है जिससे देश के बड़े सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. इसी नुकसान से उभरने के लिए अब मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर सरकार से उन्हें खेलने की इजाज़त मांग रहे हैं. मल्टीप्लेक्स मालिक दावा कर रहे है कि सिनेमा देखने आने वाली हर व्यक्ति को सुरक्षित वातावरण दिया जाएगा और कोरोना का संक्रमण ना फैलने के लिए सारे इंतज़ाम किए जाएंगे. तो इस बार सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स खुलने पर क्या बदलाव आपको देखने मिलेंगे और क्या कोरोना से सुरक्षा के क्या इंतज़ाम किए जाएंगे.
कार्निवल सिनेमा के मुताबिक़ इन इंतजामों के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल:
- टचलेस टिकिट काउंटर की व्यवस्था.
- पूरे सिनेमाघर में हैंड सैनिटायजर, सैनिटायझेशन मशीन होना जरूरी.
- हर शो के बाद हॉल होगा सैनिटायज.
- तापमान चेक करने की मशीन.
- आरोग्य सेतू एप अनिवार्य.
- कैशलेस और टचलेस पेमेंट.
- सोशल डिसटंसिंग के लिए दो मीटर पर फूट मार्कर.
- वन सीट गैप सीटिंग.
- टचलेस टॉयलेट.
- रो वाइज़ एग्ज़िट.
इन सब इंतज़ामों के साथ देश के सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स खुलने के लिए तैयार है बस इंतज़ार है तो सरकार के आदेश का. पिछले पांच महीनों से बंद ये मल्टीप्लेक्स कोरोना की मार झेल रहे है. बड़ी फ़िल्में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होने से मल्टीप्लेक्स मालिकों को अपने भविष्य की चिंता भी सताने लगी है. लिहाज़ा इन सब ने अब अपनी तैयारी दिखाकर सरकार से दोबारा खुलने की अनुमति मांगी है.
कुनाल स्वाहनी, वीपी, कार्निवल सिनेमा ने एबीपी न्यूज़ को बताया ‘कार्निवल सिनेमा में आनेवाले हर व्यक्ति को मास्क पहेना अनिवार्य होगा, स्टाफ़ पुरे सेफ़्टी के साथ लोगों को सेवा देंगे. खाना डिस्पोज़ल में और अल्ट्रावायलेट कैबिनेट में डिसिन्फ़ेक्ट करके दिए जाएंगे. साथ ही खाना और अन्य चीजों के लिए पेमेंट कैशलेस और फूड वेंडिंग मशीन के ज़रिए ही किए जाएंगे. साथ ही मल्टीप्लेक्स में एसी सिस्टम में भी बदलाव किये जा रहे जिससे ज़्यादा ताज़ा हवा हॉल के अंदर दी जा सके.’
मल्टीप्लेक्स मालिकों को उम्मीद है कि 15 अगस्त से सिनेमाघरों को खुलने की अनुमित मिलेगी, अगर अगस्त में सिनेमा हॉल खुलते हैं तो उस महीने हॉलीवुड की फ़िल्म पर्दे पर दिखाई जाएंगी और सितंबर महीने से हिंदी फ़िल्में मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाएंगी.
अगर आप परिवार के साथ फ़िल्म देखने जा रहे है तो आप एक साथ बैठ सकते हैं अन्यथा आपको एक सीट छोड़कर सीट पर बैठना होगा. इससे सिनेमा हॉल के अंदर दो लोगों के बीच सुरक्षित अंतर रखा जाएगा.
कोरोना के चलते फ़िल्म इंडस्ट्री को 1500 करोड़ से ज़्यादा नुक़सान हुआ. मल्टीप्लेक्स से ज़्यादा सिंगल स्क्रीन थियेटर को ख़ाली नुक़सान हुआ है. सभी ये उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्द 90 एमएम का पर्दा खुल जाएगा और वहीं पुरानी रौनक़ लौट आएगी.