Armaan Kohli Drug Case: बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है. एनसीबी ने हाल ही में अरमान कोहली के जुहू स्थित बंगले में छापेमारी की थी. वहीं अब मुंबई की एक अदालत ने अभिनेता अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.


मुंबई में अरमान कोहली (Armaan Kohli) के आवास से ड्रग्स की जब्ती के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने अब अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.






अरमान कोहली तक कैसे पहुंची एनसीबी?
28 अगस्त की सुबह एनसीबी ने हाजी अली के पास छापेमारी की थी. यहां से एक बड़े ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को पकड़ा गया था. उससे 25 ग्राम एमडी बरामद की गई थी. वह एक हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. साल 2018 के एनएनसी मुंबई केस में भी वह शामिल था, जहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी. 


अजय की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि उसी पूछताछ में अरमान कोहली का नाम सामने आया था. एनसीबी की जांच में एक्टर अरमान कोहली के घर छापेमारी में ड्रग्स बरामद हुआ और फिर पूछताछ के बाद अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया था.



यह भी पढ़ें:
Drugs Case: अरमान कोहली को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में किया गया गिरफ्तार, NCB ने की पुष्टि
Armaan Kohli: ड्रग्स मामले में फंसे अरमान कोहली पर बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रहा है एक और केस