(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई: NCB ने छापेमारी कर 2 ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से एमडी ड्रग बरामद
एनसीबी के अधिकारीयों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी करने के लिए आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर एनसीबी ने छापेमारी की और 2लोगो को अरेस्ट कर लिया. दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मुंबई में नारकोटकिस कंट्रोल ब्यूरो लगातार छापेमारी कर ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार कर रही हैं. एनसीबी टीम ने इस बार डोंगरी इलाके में छापेमारी कर 2 ड्रग्स पेड़लर्स को अरेस्ट किया है. इन दोनों आरोपियों के पास से एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है. सब से चौकाने वाली बात ये है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपीयो में से एक आरोपी फायर ब्रिगेड का कर्मचारी है.
एनसीबी के अधिकारियों को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के मुताबिक एनसीबी के अधिकारीयों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी करने के लिए आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर एनसीबी ने छापेमारी की और 2लोगो को अरेस्ट कर लिया. दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
एनसीबी लगातार मुंबई में कार्रवाई कर रही है
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस के बाद एनसीबी लगातार मुंबई में छापेमारी कर रही हैं. एनसीबी अब तक कई ड्रग्स पेडलर्स को गिरफ्तार कर चुकी हैं. वहीं ये बात भी सामने आई है कि मुंबई में ड्रग्स का धंधा खूब फलफूल रहा है. अब तक कितने ही ड्रग्स पैडलर्स को पकड़कर एनसीबी सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी हैं. कई पैडलर्स का तो बॉलीवुड की कई हस्तियों के साथ कनेक्शन भी निकला है. गिरफ्तार किए गए पैडलर्स के पास से कई प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़े.
Bigg Boss 14: राखी सावंत का खुलासा- मैंने एग फ्रीज करा लिए हैं, चाहे तो अभिनव डोनर बन सकते हैं