मुंबई में कल जिन 4 जगह पर बम रखने का कॉल आया था वो हॉक्स कॉल था. मुंबई पुलिस ने इस संदर्भ मे दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनके नाम राजू कांगणे और रमेश शिरसाट है. यह दोनो मुंबई से सटे कल्याण मे कल शाम को पार्टी कर रहे थे और नशे मे दोनों ने पुलिस को कॉल कर चार जगह पर बम रखने की जानकारी दी 


पुलिस ने जब दोबारा उस नंबर पर कॉल किया तो उन्होंने मोबाइल बंद कर दिये. सूत्र द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक उन्होने नशे मे ये हॉक्स कॉल किया था. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद गिए बयान में कहा,"मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलीजेंस यूनी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे हॉक्स से संबंधित पूछताछ जारी है."


चार अलग जगहों पर बम


पुलिस ने आगे कहा,"पुलिस को बीती रात कॉल आया था जिसमें मुंबई की चार अलग-अलग जगहों पर बम होने की जानकारी दी गई थी." बता दें कि मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.  हालांकि, तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. 


तलाशी लेने पर नहीं मिला बम
 
पुलिस के मुताबिक, एक शख्स ने 6 अगस्त की रात 8 बजकर 50 मिनट पर मुंबई पुलिस की एमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर डायल 100 पर कॉल किया था और कहा था कि मुंबई की चार अलग जगहों पर बम है. मुंबई पुलिस की टीम बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वैड के साथ तुरंत वहां पहुंची और पूरी जगह की तलाशी ली और पाया कि ये एक हॉक्स कॉल थी.  


इन चार जगह पर बम होने की जानकारी


पुलिस ने बताया कि  कॉल करने वाल शख्स ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और बायकुला रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम होने की जानकारी दी थी. 


ये भी पढ़ें-


बॉबी देओल ने नीलम कोठारी को 5 साल तक किया था डेट, धर्मेंद्र थे खिलाफ, नहीं हो पाई शादी


Dipika Kakkar Birthday: ससुर के ठीक होने के बाद दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, फोटो शेयर कर पति शोएब के लिए लिखी ये खास बात