Mumabi Police Shared Squid Game Clip: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर जबसे Squid Game का प्रीमियर हुआ है, इस कोरियाई शो ने ऑनलाइन खूब सुर्खियां बटोरी है. आए दिन इस वेब सीरीज ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ऐसे में एक बार फिर से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ट्विटर के जरिए लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते हुए सामाजिक जागरुकता को फैलाने का मौका अपने हाथ से नहीं जाने दिया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ये गेम एक बड़ी रोबोटिक डॉल पर बेस्ड है जो रेड लाइट और ग्रीन लाइट कहती है. इस गेम में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट अगर डॉल के रेड लाइट करने पर मूव करते हैं तो उन्हें एलिमनेंट कर देती है. इसी के आधार पर मुंबई पुलिस ने नागरिकों के लिए सड़क पर ट्रैफिक नियमों को फॉलो करने के लिए इस गेम का बखूबी इस्तेमाल किया है.
मुंबई पुलिस ने शेयर किया ये क्लिप
इस गेम के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के महत्व पर बखूबी प्रकाश डालने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा है, आप सड़क पर अपनी गेम के खुद ही फ्रंटमैन हैं. खुद को खत्म होने से आपको खुद ही बचाना है. लाल बत्ती पर रुकना चाहिए. मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक छोटे से क्लिप को शेयर किया है, जिसके अंत एक सड़क दुर्घना के साथ होता है. मुंबई पुलिस का मोटिव इस वीडियो को शेयर करने का ये है कि लापरवाही करके अपनी जान को जोखिम में ना डालें. जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुई महज ही कुछ घंटों में एक लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए.
इसी से अंदाजा लगा सकते हैं इस वीडियो को कितना पसंद किया जा रहा है. इस क्लिप को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने मुंबई पुलिस को काफी कूल बताते हुए लिखा है- मुझे अपने साथ जेल में ले चलो मैं पूरे दिन हंसता रहूंगा. एक यूजर ने कहा सीसीटीवी की जगह इस डॉल का उपयोग करें, हर कोई ट्रैफिक नियमों का पालन करेगा. बता दें Squid Game का प्रीमियर 17 सितंबर को हुआ था. इस वेब सीरीज के नौ पार्ट हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.