मुंबई: मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर नफरत फैलाने वाला संदेश पोस्ट करने के लिये अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट गुरुवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत को सौंप दी.


पिछले साल अक्टूबर में मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने उपनगरीय अंबोली पुलिस को अधिवक्ता अली कासिफ खान देशमुख द्वारा दायर निजी शिकायत की जांच करने और पांच दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा था. यह शिकायत कथित आपत्तिजनक संदेशों को लेकर दायर की गई थी.


अदालत ने आदेश सुनाने के लिए 5 अप्रैल की तारीख तय की


पुलिस अदालत द्वारा दी गई समय-सीमा के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने में विफल रही. बाद में अदालत ने समय-सीमा बढ़ा दी, लेकिन तब भी रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकी. पांच फरवरी को सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस से जांच के संबंध में प्रगति रिपोर्ट सौंपने को कहा था और मामले की अगली सुनवाई की तारीख चार मार्च को निर्धारित कर दी थी.


पुलिस ने गुरुवार को मामले की जांच के संबंध में अपनी रिपोर्ट दाखिल की. अदालत ने दलीलें सुनीं और आदेश सुनाने के लिये पांच अप्रैल की तारीख तय की.


यह भी पढ़ें.


Sara Ali Khan की बिकिनी फोटो ने फैन्स के उड़ाए होश, तस्वीर हुई वायरल 


Hema Malini के फिल्मी करियर में ‘बसंती‘ का किरदार निभाना था सबसे टफ, Indian Idol के मंच पर बताया किस्सा