Mumbai Saga Teaser: गैंगस्टर के रोल में छाए John Abraham, दमदार पुलिस ऑफिसर बने हैं इमरान हाशमी
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर 'मुंबई सागा' का टीजर कुछ घंटे पहले लॉन्च हो गया है. इसमें जॉन और इमरान का लुक काफी दमदार दिखाई दे रहा है. फिल्म में जॉन एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं जबकि इमरान हाशमी एक पुलिस ऑफिसर हैं.
![Mumbai Saga Teaser: गैंगस्टर के रोल में छाए John Abraham, दमदार पुलिस ऑफिसर बने हैं इमरान हाशमी Mumbai Saga teaser launch John Abraham Emraan Hashmi Suniel Shetty Mumbai Saga Teaser: गैंगस्टर के रोल में छाए John Abraham, दमदार पुलिस ऑफिसर बने हैं इमरान हाशमी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24200810/Mumbai-Saga.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की मच अवेटेड फिल्म 'मुंबई सागा' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का टीजर बहुत ही शानदार है. इसमें जॉन एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम अमर्त्य राव है. अमर्त्य राव बॉम्बे की सड़कों पर पला बढ़ा है. इसमे उनका लुक धांसू नजर आ रहा है. उनके माथे पर लगा तिलक और आंखों पर चढ़ा चश्मा उनके दमदार किरदार को दिखाता है.
जॉन के चेहरे पर अग्रेसन दिखाई दे रहा है. वहीं इमरान हाशमी पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. उनका इंट्रोडक्शन बहुत बेहतरीन तरीके से किया गया है. पुलिस की वर्दी में इमरान काफी जंच रहे हैं. टीजर में उनका दमदार डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है, जो यकीनन लोगों की जुबां पर चढ़ने वाला है. वह कहते हैं, "मैं उम्मीद पर नहीं, जिद पर जीता हूं."
यहां देखिए फिल्म का टीजर-फिल्म में ये भी अहम किरदार
'मुंबई सागा' टीजर में में सुनील शेट्टी और महेशा मांजरेकर भी अहम किरदार में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में लीड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हैं. फिल्म की कहानी संजय गुप्ता ने लिखी है. उन्होंने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. फिल्म को प्रोड्यूसर भूषण कुमार की टी-सीरीज, कृष्णा कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहिर हैं. फिल्म अगले महीने यानी 19 मार्च 2021 को रिलीज होगी.
यहां देखिए जॉन अब्राहम का ट्वीट-
When Bombay wasn't Mumbai, And violence ruled the streets! Get ready to witness the Saga of the Year.#MumbaiSaga, in Cinemas on 19th March. https://t.co/SlivdY1xAL
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 24, 2021
19 मार्च को होगी रिलीज
फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने लिखा,"जब बॉम्बे मुंबई नहीं था. हिंसा का गलियों में राज चलता था. साल की एक कहानी का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाओ. मुंबई सागा 19 मार्च को सिनेमाघरों में." एक दिन पहले जॉन ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें आज टीजर रिलीज करने की जानकारी थी. पोस्टर में वह पीठ दिखाते हुए हाथों में गन थामे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा ने किया जबरदस्त वेट लॉस, ट्रोलर्स को दिया है करारा जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)