Mumbai Saga ट्रेलर लॉन्च: जानिए जॉन अब्राहम की किस बात ने छू लिया था इमरान हाशमी का दिल
बॉलीवुड फिल्म 'मुंबई सागा' अगले महीने बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अभिनेता जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की.
मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए अभिनेता जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की मुंबई अंडरवर्ल्ड पर आधारित फिल्म ' मुंबई सागा' 19 मार्च को रिलीज होने वाली है. कोरोना काल के बाद बड़े सितारों और बड़े बजट की ये पहली फिल्म होगी जो अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
वहीं, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी ने फिल्म 'मुम्बई सागा' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक-दूसरे की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक वक्त था जब एक्टर बनने से पहले इमरान हाशमी भट्ट कैम्प में असिस्टेंट हुआ करते थे और जॉन ने भट्ट कैम्प की फिल्म 'जिस्म' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था.
मेरे बेटे की बीमारी की खबर पर जॉन का आया था फोन- इमरान हाशमी
इमरान ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन दिनों को तो याद किया ही मगर साथ ही उन्होंने जॉन के साथ हुई एक ऐसी घटना का भी जिक्र किया जिसने इमरान के दिल को छू लिया था. इमरान ने कहा, "अगर एक इंसान के तौर पर जॉन की बात करूं तो मैं कह सकता हूं कि लोग जॉन को उतनी अच्छी तरह से नहीं जानते हैं. जब मेरे बेटे गंभीर रूप से बीमार (कैंसर का शिकार) हुए थे तो मुझे याद है कि मैं अस्पताल में आईसीयू के बाहर बैठा था और उस वक्त जॉन का फोन आया था. उस वक्त जॉन ने मुझे कहा था कि अगर तुम्हें किसी भी चीज की जरूरत हो तो मुझे बताना. मैं हमेशा तुम्हारी मदद के लिए तुम्हारे साथ हूं. इस बात से मैं बेहद भावुक हो गया था."
इमरान ने जॉन की तारीफ करते हुए कहा, "इन चीजों के बारे में लोग बात नहीं करते हैं, ये सारी चीजें अखबारों में नहीं आती हैं. यही जॉन जैसे शख्स की असली पहचान है और यही वजह है कि मैं जॉन की बहुत इज्जत करता हूं." उल्लेखनीय है कि 2014 में इमरान के चार साल के बेटे अयान को फर्स्ट स्टेज का कैंसर हो गया था जिसे लेकर शुरुआती दौर में इमरान बेहद परेशान रहा करते हैं. इमरान ने बताया कि जिंदगी के ऐसे नाजुक मोड़ पर उन्हें इंडस्ट्री से महज दो लोगों का फोन आया था और उनमें से एक जॉन थे. इमरान ने कहा कि उस वक्त वो और जॉन एक-दूसरे के इतने करीब भी नहीं थे.
इमरान बेहद अच्छे इंसान हैं- जॉन
जॉन ने बतौर एक्टर और बतौर इंसान इमरान हाशमी की तारीफ करते हुए कहा, "इमरान हाशमी सबसे बढ़िया को-स्टार्स में से एक हैं फिर चाहे वो एक व्यक्ति के तौर पर हो, एक एक्टर के तौर पर हो या फिर एक इंसान के तौर पर हो. मैं हमेशा से उनकी की गई फिल्मों का फैन रहा हूं. मुझे याद है कि एक बार में चंडीगढ़ से दिल्ली आ रहा था तो सुनने के लिए कार में मैं कुछ गाने ढूंढ रहा था और ऐसे में मुझे सिर्फ 'इमरान हाशमी रॉक्स' के वॉल्यूम 1 और 2 जैसे गानों का कलेक्शन मिला. उस वक्त मुझे इस बात का आभास हुआ है कि इंडस्ट्री में इमरान हाशमी के नाम पर बाकी हीरो की तुलना में सबसे ज्यादा हिट गाने हैं."
जॉन ने इमरान की शख्सियत की तारीफ करते हुए कहा, "इमरान बेहद अच्छे इंसान हैं, मेरे लिए वो बहुत जरूरी है. मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा क्योंकि न सिर्फ मैं एक एक्टर के तौर पर उनका फैन हूं, बल्कि एक इंसान के तौर पर भी उन्हें पसंद करता हूं. इस फिल्म में इमरान ने जिस तरह से अपना रोल निभाया वो बेहद लाजवाब है. मैं उनके साथ काम करने को लेकर खुद को बहुत खुशकिस्मत समझता हूं."
जॉन ने शिद्दत और ईमानदारी के साथ फिल्म में अपना किरदार निभाया है- इमरान हाशमी
इमरान ने जॉन के प्रोफेशनलिज्म के बारे में कहा, "जब से जॉन ने अपने करियर की शुरुआत की है तब से मेरे मन में जॉन के लिए बहुत सम्मान है. मैं भट्ट साहब के ऑफिस में अक्सर जॉन से मिला करता था. उस वक्त जॉन 'जिस्म' फिल्म में काम कर रहे थे. आप एक एक्टर की वर्क एथिक को तब समझते हैं, जब आप सेट पर जाते हैं. मुझे बहुत अच्छा लगता है जब कोई एक्टर समय पर सेट पर पहुंचता है और जॉन हमेशा से ही वक्त पर पहुंचा करते थे और उतनी ही शिद्दत के साथ काम करते थे. मैं जॉन के अलावा 'मुम्बई सागा' में अमर्त्य राव के किरदार में किसी और की कल्पना ही नहीं कर सकता हूं क्योंकि उन्होंने इतनी शिद्दत और ईमानदारी के साथ इस फिल्म में अपना किरदार निभाया है."
यह भी पढ़ें.
जब Kareena Kapoor के सामने बोलीं Kiara Advani, 'मैं Deepika-Katrina से जलती हूं'