Drugs Case: मुंबई सेशन कोर्ट का दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश को अग्रिम जमानत देने से इनकार
Drugs Case: कोर्ट ने करिश्मा को अंतरिम राहत दी है. कोर्ट ने 25 अगस्त तक एनसीबी (NCB) को कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा है. इस बीच करिश्मा इस फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट मे चुनौती दे सकती है.
![Drugs Case: मुंबई सेशन कोर्ट का दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश को अग्रिम जमानत देने से इनकार Mumbai Sessions Court has refused to grant anticipatory bail to Karishma Prakash know in details ann Drugs Case: मुंबई सेशन कोर्ट का दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश को अग्रिम जमानत देने से इनकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/62c443214056eed4dc6f5825a3605008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drugs Case: मुंबई सेशन कोर्ट ने करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए यह अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी.
हालांकि कोर्ट ने करिश्मा को अंतरिम राहत दी है. कोर्ट ने 25 अगस्त तक एनसीबी (NCB) को कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा है. इस बीच करिश्मा इस फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट मे चुनौती दे सकती है. करिश्मा प्रकाश अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर रह चुकी है.
कई लोगों से की थी पूछताछ
करिश्मा प्रकाश के पास से पिछले साल हुई इस छापेमारी में सीबीडी ऑइल और कई अन्य ड्रग्स एनसीबी ने बरामद किए थे. इस मामले में एनसीबी ने दीपिका समेत श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल समेत बॉलीवुड से जुडे कई लोगों से पूछताछ की थी.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आया मामला
यह पुरा मामला बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सामने आया था. जिसमें रिया चक्रवर्ती समेत उसका भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत से जुड़े तकरीबन 20 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. इस मामले में जांच एजेंसी ने 12 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की है. हालांकि फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर रिहा है.
यह भी पढ़ें:
Sushant Singh Rajput की बहन प्रियंका सिंह ने की विकिपीडिया से अपील, कहा - सुशांत के पेज पर मौत की वजह बदली जाए
सिनामाघरों में रिलीज होगी सुशांत पर आधारित फिल्म 'न्याय: द जस्टिस', हाईकोर्ट ने रोक से किया इनकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)