Mumtaz on Rajesh Khanna and Dimple Kapadia Marriage: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी ने हर किसी को चौंका दिया था. साल 1973 में राजेश और डिंपल की शादी हुई थी. उस वक्त उनके फैंस के साथ-साथ मशहूर एक्ट्रेस मुमताज़ भी दोनों की शादी की खबर सुनकर हैरान रह गई थीं. इस बारे में खुद मुमताज़ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा, 'मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि राजेश, डिंपल से शादी करेंगे'.






Mumtaz old Interview: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुमताज़ ने इंटरव्यू में कहा था, 'राजेश खन्ना की लाइफ में 10 सालों से एक ही महिला थी और वो हैं अंजू महेंद्रू. हर कोई यही सोच रहा था कि काका अंजू से ही शादी करेंगे. लेकिन एक सुबह राजेश ने डिंपल खन्ना के साथ शादी की अनाउंसमेंट करके हर किसी को हैरान कर दिया'.






Rajesh Khanna and Anju Mahendru: कहा जाता है कि, स्ट्रगल के दिनों में अंजू महेंद्रू ने राजेश खन्ना का काफी साथ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1966 से 1972 तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. इतना ही नहीं डिंपल से शादी के वक्त काका जान बूझकर अपनी बारात अंजू महेंद्रू के घर के सामने से लेकर गए थे. 


यह भी पढ़ेंः


स्टाफ को गिफ्ट में देते थे घर तो दोस्त को गाड़ी, ऐसा था बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार Rajesh Khanna का रुतबा


Mallika Sherawat से Dimple Kapadia तक, इन 5 एक्ट्रेस के पति थे उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ, फिर ऐसे पूरा किया सपना