कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मचअवेटेड शो लॉकअप (Lock Upp) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अब इस शो को दूसरा कैदी भी मिल चुका है. फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को अब कंगना के लॉकअप में अत्याचारी गेम खेलते हुए देखा जाएगा. कंगना की जेल में रहने के लिए मुनव्वर को अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाना पड़ेगा. मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)के अलावा कंगना रनौत के लॉक अप (Lock Upp) का 15 और सेलिब्रेटी हिस्सा बनने वाले हैं. सभी कंटेस्टेंट को इस शो में एक जेल में हथकड़ियां कलाकर बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद अत्याचारी खेल की शुरुआत हो जाएगी.


अब मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का कहना रनौत के इस कंट्रोवर्शियल शो में किस तरह से कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा. मुनव्वर ने लॉक अप (Lock Upp) के बारे में बात करते हुए कहा कि अपने आप में ही ये अनोखा शो होने वाला है. मुनव्वर ने आगे कहा क्योंकि ये शो ओटीटी (Ott) इंडस्ट्री में कंटेंट देखने के अनुभव की गतिशीलता को बिल्कुल बदल देगी.






हालांकि मुनव्वर (Munawar Faruqui) ने ये भी कहा कि ये उनके लिए कठिन और चुनौतीपूर्ण सफर होने वाला है, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी भी है कि वो जो रियल में हैं इस शो में दिखा पाएंगे. मुनव्वर के बारे में अगर बात करें तो वो इंदौर के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. जो गुजरात के जूनागढ़ से ताल्लुक रखते हैं. कई कंट्रोवर्सी में भी फंस चुके हैं मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui).बर्बरता की कथित धमकियों की वजह से उनके 12 शो को महज 2 महीने में कैंसिल कर दिया गया था. 


ये भी पढ़ें :- नागिन 6 के कास्ट से खुश नहीं है टीवी की ये Naagin! तेजस्वी प्रकाश को लेकर भी कह दी ये बड़ी बात


ये भी पढ़ें :- इब्राहिम के कंधे पर तैमूर...सारा की गोद में जेह, बेटे के बर्थडे पर बच्चों पर प्यार लुटाते दिखे सैफ अली ख़ान