नई दिल्ली: मुंडा रॉयल है फेम रैपर और सिंगर ओजे अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आने वाले हैं. ओ जे के सबसे पहले सॉन्ग की बात करें तो उनका पहला सॉन्ग था 'मुंडा रॉयल है' जिसे टी सिरीज के बैनर तले रिलीज किया गया था. ओ जे ने अपने पहले ही गाने के दम पर अपना एक अलग मुकाम बना लिया है. इसी वजह से बिग बॉस 13 की वाइलकार्ड की एंट्री में सबसे पहला नाम मशहूर सिंगर ओ जे का रखा गया था. हालांकि इस बार वाइल्ड कार्ड से बिग बॉस में रैपर ओजे की एंट्री पर विराम लग गया उसका बड़ा कारण उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट थे.


रैपर बादशाह और ओ जे सिंगर एमिनेम, कार्डी बी और ड्रेक जैसे मशहूर इंटरनेशनल कलाकारों और रैप म्यूजिक के कलाकारों के साथ एक ऐसा कारनामा करने जा रहे हैं जो पूरी दुनिया को झूमने के लिए मजबूर कर देगा. आने वाले वक्त में ओ जे इंटरनेशनल कलाकारों के साथ काम करते दिखाई देंगे.


ये इंटरनेशनल प्रोजेक्ट दुनियाभर में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर आधारित है. सूत्रों के मुताबिक भारत के मशहूर सिंगर बादशाह और ओ जे से इस रैप गाने का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है. एमिनेम, कार्डी बी और ड्रेक के साथ ये इंटरनेशनल म्यूजिक प्रोजेक्ट ओ जे को संगीत जगत में एक नया आयाम देगा.


दमदार सिंगर और रैपर ओजे पंजाबी और हिन्दी में कई गाने गा चुके हैं. ओजे ने नए गाने का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. शेयर करते ही उनके फैंस ने इसे खूब पसंद किया. ओ जे के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स काफी ज्यादा है, अब ओ जे के फैन्स उनके नए गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं, इस गाने की खास बात ये है कि ओ जे का ये गाना इंडिया का पहला ऐसा सॉन्ग है जो बिल्कुल फिल्म की तर्ज पर आधारित है. हालांकि इसके लिए अभी पूरा खुलासा होना बाकी है.


ओ जे ने मुंडा रॉयल है के बाद कुड़ी टिकटोक दी शेयर किया जिसने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया. ओ जे ने एक रैपर और सिंगर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और इसी कड़ी में उन्होनें बोनफायर में प्रवीण भारद्वाज के साथ काम करके एक नया अंदाज दर्शकों के सामने रखा. बोनफायर में ओजे ने रैप किया है, जिसमें करण मालिक ने भी अपनी आवाज़ दी है, इन दोनों ने इस गाने को अच्छा खासा पैपी बनाकर पेश किया है. रैपर ओ जे अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ नया और इंटरेस्टिंग लेकर आते हैं. इसके लिए ओ जे इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ भी काम कर चुके हैं,


अब बात करते हैं ओजे के नए और बेहद ख़ास प्रोजेक्ट की जिसका नाम है फितरत, ओजे के अनुसार फितरत एक बेहतरीन गाना है जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है. सूत्रों के मुताबिक दर्शकों को 4.30 मिनट के वीडियो का फिल्मांकन भी पसंद आने वाला है क्योंकि फितरत सॉन्ग का पिक्चराइजेशन बाकायदा बड़े बैनर की फिल्म की तरह किया जाएगा. इसके लिये बड़े-बड़े कलाकारों को अप्रोच किया गया है, इसमें शक्ति कपूर विलेन के तौर पर नजर आयेंगे और लीड रोल में ओ जे एक्टिंग करेंगे.


शक्ति कपूर पहली बार किसी सांग एल्बम में विलेन का किरदार कर रहे हैं, सूत्रों के अनुसार इसमें और भी कई बड़े दिग्गज कलाकार शामिल हो सकते हैं, खबरें ये भी हैं कि इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकतीं हैं.य


ये भी पढ़ें


Coronavirus की दशहत के बीच गंगा घाट पहुंची सारा अली खान, मम्मी के साथ आरती में हुईं शामिल

Coronavirus के कारण दीपिका पादुकोण ने अपने वॉर्डरोब को किया साफ, साफ सफाई रखने का दिया संदेश