Munawar Faruqui-Anjali Arora : लॉकअप की ट्रॉफी स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपने डोंगरी ले जा चुके हैं. जी हां कंगना रनौत पर तंज कसने वाले मुनव्वर फारूकी ने उन्हीं का शो जीत लिया है. शो से निकलते ही मुनव्वर की दमदार फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है. दर्शकों का प्यार उन्हें काफी पसंद आ रहा है. बीती रात लॉकअप की सक्सेस पार्टी में मुनव्वर फारूकी प्यारी सी मुस्कान लिए पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर उन्होंने एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर शेयर की जिसको देखने के बाद मुंजली यानी कि आपके मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा के फैंडम का दिल टूट गया. इस तस्वीर में मुनव्वर अपनी लेडी लव के साथ नजर आ रहे हैं.
जैसा कि आप सब जानते हैं कि लॉकअप में जब अंजलि अरोड़ा किसी को भी मुनव्वर फारूकी से क्लोज होता देखती थीं तो उनके चेहरे की रंगत देखने लायक होती थी. तिरछी निगाहों से मुनव्वर को घूरती अंजलि का वो लुक सबको ध्यान होगा. अब ऐसे में जब मुनव्वर ने खुल्लम खुल्ला अपनी लेडी लव के साथ प्यार का इजहार किया है, तो मुंजली के फैंस अंजलि अरोड़ा के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं. सब जानते हैं इस फोटो को देखने के बाद अंजली अरोड़ा का दिल कैसे टूटा होगा.
शो में अंजलि मुनव्वर से अपने प्यार का इजहार कर चुकी थी. उन्होंने इस बात को कबूला भी था की वो मुनव्वर को दिल ही दिल में पसंद करने लगी थीं. लेकिन मुनव्वर की साइड से कोई रिस्पांस ना मिलने पर उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिए. शो में जब अंजलि को मुनव्वर की टूटी शादी और उनके बच्चे के बारे में पता चला था तो उन्होंने खूब आंसू बहाए थे. ऐसे में मुनव्वर से जुड़ा एक और राज अंजलि को परेशान कर सकता है.