Guess The Celeb Name: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर किरदार लंबे वक्त से लोगों को एंटरटेन करता नजर आ रहा है. इस शो में हर दूसरा किरदार दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. जेठालाल से लेकर तारक मेहता तक, दया बेन से लेकर बबीता जी के फैंस दीवाने हुए फिरते हैं. और जैसा कि सब जानते हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और टीवी जगत के स्टार्स की बचपन की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. तो हमने सोचा क्यों ना आपको आपके पसंदीदा सितारों की बचपन की तस्वीर से रूबरू करवाया जाए. आज जिस एक्ट्रेस की तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है वह इस तस्वीर में अपने जन्मदिन वाले दिन हरमोनियम बजाती दिख रही है. हम जानते हैं कि इस तस्वीर में इस एक्ट्रेस को पहचान पाना आपके लिए काफी मुश्किल है. लेकिन तभी तो इस गेम का मजा है. हम आपको दो हिंट देंगे जिसके बाद आप इस एक्ट्रेस का नाम तुरंत पहचान जाएंगे.

 

फोटो में दिख रही यह बच्ची गोकुलधाम सोसइटी की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश महिलाओं में से एक है, साथ ही जेठालाल इनके दीवाने हुए फिरते हैं. हम जानते हैं इन 2 हिंट्स के बाद आप इस एक्ट्रेस का नाम जान गए होंगे, लेकिन अभी भी जो लोग इन्हें नहीं पहचान पाए हैं. उनके लिए बता दें फोटो में दिख रही ये अदाकारा कोई और नहीं बल्कि गोकुलधाम निवासी की सबसे स्टाइलिश हसीना बबीता जी यानी आपकी मुनमुन दत्ता हैं.

 





 

जी हां हैरान होने वाली बात नहीं है यह तस्वीर आपकी चहीती मुनमुन दत्ता की ही है. मुनमुन दत्ता अपनी खूबसूरत तस्वीरों पर चलते दर्शकों को हमेशा दीवाना बनाती आईं हैं. साथ ही उनके कातिलाना लुक्स किसी से छिपे नही. वैसे ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि जिस तरह मुनमुन दत्ता एक्टिंग के मामले में अव्वल नंबर पर हैं, तो वहीं वह गाना भी बेहद अच्छा गाती हैं.

 

यह भी पढ़ें-