Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Munmun Dutta New Business: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 'बबिता जी' ने नया बिजनेस शुरू किया है. बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने बिजनेस के बारे में बताया है. मुनमुन अब सिर्फ एक्ट्रेस और ब्लॉगर नहीं बल्कि बिजनेसवुमेन बनने की राह पर भी निकल पड़ी हैं. हम सबकी फेवरेट बबिता जी अब फूड बिजनेस में कदम रखने जा रही हैं. 


मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हमेशा से ही खाने-पीने की चीजों की शौकीन रही हैं, अब उन्होंने अपने इस शौक को अपने प्रोफेशन के रूप में ढालने की तैयारी शुरू कर ली है. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बताया है कि उनके साथ बिजनेस में पार्टनर भी है. मुनमुन (Munmun Dutta) ने बताया, वह अपने राखी ब्रदर और रेड चिली एंटरटेनमेंट के मालिक Keyur Sheth के साथ काम शुरू करने जा रही हैं. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta New Business) ने अपने फूड बिजनेस के बारे में बात करते हुए वीडियो में बताया है, ये एक क्लाउड किचेन होगा. जो फूड एप्स पर उपलब्ध रहेगा. 


 



मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Tv Shows) पिछले एक दशक से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के साथ जुड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस ने बबिता जी के किरदार के साथ घर-घर में पहचान बनाई है. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Social Media) को उनकी अदाओं और अदाकारी के लिए इंडस्ट्री में पहचाना जाता है. मुनमुन (Munmun Dutta New Business) की पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर भी खूब है. बता दें एक्ट्रेस के ग्लैमरस अंदाज को सिर्फ जेठालाल ही नहीं बल्कि लाखों फैंस पसंद करते हैं. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta Food Business) के अब नया बिजनेस शुरू करने पर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस अब नया बिजनेस शुरू करने के बाद एक्टिंग में कितनी सक्रिय रह पाएंगी ये तो मुनमुन ही जानें फिलहाल फैंस उन्हें फूड बिजनेस के लिए खूब बधाईयां दे रहे हैं. 


Salman Khan की छोटी बहन 'राधिका' का बदला लुक, राजकुमारी से बेब बनी ये हसीना 


Neha Malik Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस Neha Malik की बाथरोब तस्वीरें ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, देखें उनका किलर लुक