Taarak Mehta Ka Ooltah Chahmah की फेम मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर की ग्लैमरस फोटो
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेमस मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट तसवीर शेयर की है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो लोगों के दिलों दिमाग में खूब बसा हुआ है. इस शो में नजर आने वाली बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सिर्फ रील ही नहीं रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. हाल ही में मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसन्द कर रहे है.
View this post on Instagram
फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार ने अपने अभिनय से घर में जगह बनाई है. ये शो न सिर्फ आपको हंसाता है बल्कि अपने आस पास कि रिश्तों के कैसे संभाल कर रखना है ये भी इस शो के जरिए बखूबी दिखाया जाता हैं ये शो हर उम्र के लोगों का फेवरेट है.
View this post on Instagram❤????♠️ . . . . #instapost #postoftheday #pictureoftheday #just
शो की ‘बबिता जी’ का किरदार एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता निभा रही हैं. वो आए दिए सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मुनमुन की बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हाल ही में मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑरेंज आउटफिट में फोटो शेयर की है. वहीं अपनी फोटो के कैप्शन में मुनमुन दत्ता ने लिखा- ‘तुम मुझे नहीं जानते हो’.
View this post on InstagramJust a HAPPY SOUL ???? . . . #happinessisachoice #happyframeofmind #happinessishomemade
आपको बता दें, मुनमुन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग में बिजी चल रही है. जिसे लेकर मुनमुन दत्ता काफी एक्साइटेड दिखीं थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि काम पर वापस जाने के लिए वो उत्सुक है. मैं निश्चित रूप से काम पर वापस जाना चाहती हूं और सामान्य जीवन फिर से शुरू करना चाहती हूं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

