तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के द खतरा खतरा शो में नजर आईं, जहां उन्होंने जमकर मस्ती से भरा ये खेल खेला. वहीं अब मुनमुन दत्ता ने द खतरा खतरा शो के सेट से बीटीएस वीडियो शेयर किया है. मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर ये मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो द खतरा खतरा शो के सेट पर मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं.


खुद को टास्क के लिए रेडी करतीं मुनमुन खूब इन्जॉय करती दिख रही हैं. उनके साथ इस खास एपिसोड में प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज़ ने भी हिस्सा लिया था. लिहाजा इस बीटीएस वीडियो में उनकी बॉन्डिंग इन कलाकारों के साथ भी खूब नजर आई. 






वहीं मुनमुन की इस वीडियो पर फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने उनकी इस वीडियो पर पूछा है कि क्या उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया है. मुनमुन दत्ता की लोकप्रियता पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गई है. पहले वो केवल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता के तौर पर ही जानी जाती थीं लेकिन अब उनकी गिनती छोटे पर्दे की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस के तौर पर होती हैं. वहीं द खतरा खतरा शो से पहले वो इस साल बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं.   


सोशल मीडिया क्वीन हैं मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और अक्सर अपनी वीडियो और फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मुनमुन के 7 मिलियन फोलोअर्स है जिन्हें मुनमुन का हर अंदाज खूब भाता है. पिछले 2 दशकों से मुनमुन एक्टिंग की फील्ड में है. पिछले 13 सालों से वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हुई हैं. और इस शो में वो बबीता जी के रोल में नजर आ रही हैं.     


ये भी पढ़ेंः


मनोरंजन करिश्मा कपूर के लिए आमिर खान बन बैठे थे जोकर, इंप्रेस करने के लिए खूब की थी मेहनत