मुन्नाभाई एमबीबीएस के खड़ूस रुस्तम को सालों बाद देख नहीं पहचान पाए फैंस, अब दिखते हैं ऐसे
फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में कुरुष देबू ने खड़ूस डॉक्टर रुस्तम की भूमिका अदा की थी. इस फिल्म से उन्हें नई पहचान मिली. हालांकि, अब सालों बाद जब उनकी तस्वीर वायरल हो रही है तो लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.

पर्दे पर काम करने वाले हर एक्टर के करियर में एक फिल्म होती है जो उसके करियर को एक नए मुकाम पर ले जाती है. कुरुष देबू के करियर में वह फिल्म रही मुन्नाभाई एमबीबीएस. अगर आपने यह फिल्म देखी होगी तो इस फिल्म में हर समय चिड़-चिड़ करने वाले डॉक्टर रुस्तम का किरदार जरूर याद होगा. सालों बाद एक बार फिर उनका नाम इस समय इसलिए चर्चा में आया क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट झलक वायरल हो रही है.
जी हां, साल 2003 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में कुरुष देबू ने खड़ूस डॉक्टर रुस्तम की भूमिका अदा की थी. इस फिल्म से उनका एक डायलॉग 'हाउ वुड आई नो, सर' काफी फेमस हुआ था. यूं तो उन्होंने इससे पहले कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन मुन्नाभाई से उन्हें नई पहचान मिली, आलम यह हुआ कि उन्हें असल जिंदगी में भी लोग रुस्तम कहकर पुकारने लगे.
हालांकि, अब सालों बाद जब उनकी तस्वीर वायरल हो रही है तो लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. बता दें, कुरुश देबू की यह तस्वीर है तो पुरानी लेकिन अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है. लोग इस तस्वीर को देखने के बाद अपने चहेते सितारे को पहचान नहीं पा रहे हैं. इसमें उन्हें फुल व्हाइट शर्ट के साथ रेड टाई और ब्लैक कलर की जींस में देखा जा सकता है. इसमें डॉक्टर रुस्तम उर्फ कुरुश देबू पहले से काफी अलग दिख रहे हैं. इसमें उनका वजन भी पहले की तुलना में बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. कुरुश देबू की यह फोटो सामने आने के बाद लोगों ने इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. बताते चलें कि मुन्नाभाई के बाद कुरुष ने 'पेज 3', 'क्योंकि', 'टैक्सी नंबर 9211' जैसी फिल्में की. इस बीच कुरुष ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर भी एक्टिव तौर पर काम करते दिखें. साल 2020 में आई नेटफ्लिक्स की फिल्म 'ये बैले' का वह हिस्सा थे. साथ ही 2021 में आई वेब सीरीज 'द कॉबवेब' में भी वह लीड किरदारों में से एक थे, जहां उनके साथ मकरंद देशपांडे और कविता कौशिक भी थे.
यह भी पढ़ें- इस वजह से बालों के लिए साधना को करना पड़ा था हॉलीवुड की ऑड्रे हैपबर्न को कॉपी, बाद में हेयरस्टाइल बन गया ट्रेंड
निक्की तंबोली और प्रतीक सहजपाल के बीच बढ़ने लगीं नज़दीकियां, सबके सामने एक दूसरे को किया KISS
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

