Mushtaq Merchant Death: 70 और 80 के दशक में कई फिल्मों में बतौर चरित्र अभिनेता काम करने वाले मुश्ताक मर्चेंट (Mushtaq Merchant) का मुम्बई के होली फैमिली अस्पताल में कल यानि सोमवार सुबह 11.20 बजे निधन हो गया. वे 67 साल के थे. मुश्ताक मर्चेंट के बेहद करीबी दोस्त रहे हनीफ जवेरी ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया, "मु्श्ताक की मौत का कारण उनका हाई ब्लड प्रेशर और गंभीर किस्म का डायबिटीज रहा. वे पिछले 10-12 सालों से मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते उन्हें सोमवार सवेरे ही अस्पताल में दाखिल कराया गया था जिसके कुछ ही घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया."


उल्लेखनीय एक एक्टर के तौर पर 'जवानी दीवानी' मुश्ताक मर्चेंट (Mushtaq Merchant Films) की पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने 'हाथ की सफाई', 'शोले', 'सीता और गीता', 'सागर', 'दामाद', 'खून भरी मांग', 'गंगा जमुना सरस्वती' जैसी 150 से ज्यादा फिल्मों में बतौर चरित्र अभिनेता काम किया था. उन्होंने कुछ फिल्मों के लेखन के अलावा कई नाटक भी लिखे थे.



हनीफ जवेरी कहते हैं, "तकरीबन 16-17 साल पहले एक्टिंग की दुनिया से उनका मोह भंग हो गया था और उनका रुझान अजमेर की सूफी दरगाह के प्रति काफी बढ़ गया था. ऐसे में उन्होंने खुद को पूरी तरह से महजबी गतिविधियों में संलग्न कर लिया था और ऐसे में वे अजमेर से मुम्बई आते-जाते रहा करते थे.


मुश्ताक (Mushtaq Merchant Family) अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गये हैं. मु्श्ताक के भाई इश्तियाक मर्चेंट ने एबीपी न्यूज को बताया कि सोमवार रात 9.00 बजे मुम्बई के मरीन लाइंस स्थित बड़ा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.