टॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में एक विजय सेतुपथी ने चेन्नई पुलिस की साइबर सेल को एक मामला दर्ज करवाया है. ट्विटर पर एक यूजर ने उनकी बेटी का रेप करने की दी है. विजय सेतुपथी ने एक दिन पहले ही श्रीलंकन क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' को छोड़ दिया है. इस फिल्म के लिए उनका भारी विरोध हो रहा था. तमिलनाडु के आम नागरिकों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और नेताओं उनका विरोध किया था और तमिलों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था.


चेन्नई के पुलिस कमिश्नर महेश कुमार अग्रवाल ने बिना विजय सेतुपतथी का नाम लिए और धमकी देने वाले का खुलासा किए बिना ट्वीट किया,"एक सेलिब्रिटी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कमेंट करना काफी चिंता बढ़ाने वाला है. इसकी तर्ज पर शिकायत मिलने पर एक मामला दर्ज किया गया है."


बेटी के साथ रेप की धमकी


ट्विटर हैंडल इट्स ऋतिक राज ने एक ग्राफिक(तस्वीर) धमकी देते हुए विजय सेतुपथी को टैग किया. वह एक्टर को तमिलों के साथ विश्वासघात करने वाले हुए ट्वीट करता है,"सिर्फ यही (रेप) उसे लंकन तमिलों के कष्टों के बारे में सिखा सकता है." बता दें कि तमिलनाडु में श्रीलंकन तमिल विवाद हमेशा से एक भावुकता से भरा मुद्दा रहा है. श्रीलंका सरकार और यहां बसे तमिलों के बीच तीन दशक लंबा सशस्त्र संघर्ष हुआ. श्रीलंका की सेना पर यहां रहने वाले तमिलों पर अत्याचार, हत्या और यौन उत्पीड़न के आरोप हैं.


यहां देखिए फिल्म छोड़ने का बयान-


मुरलीधरन ने किया था सरकार का सर्मथन

ऐसी कई रिपोर्ट हैं, जिसमें श्रीलंकन क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने इस मामले में श्रीलंका सरकार का समर्थन किया और तमिलों का खिलाफ रणनीति बनाने वाले श्रीलंकन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का समर्थन करते दिखाई दिए हैं. मुरलीधरन ने श्रीलंका सरकार का लिट्टे से गृहयुद्ध के दौरान समर्थन किया था. विजय सेतुपथी इस फिल्म में मुथैया मुरलीधरन का किरदार निभा रहे थे. इसी वजह से बायोपिक का विरोध हो रहा है. उनका पोस्टर मुरलीधरन वाले लुक के पोस्टर भी जारी हो चुके थे. हालांकि अब इस फिल्म में नहीं है.


इसे भी पढ़ें


बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक ने मैरिज और डिवोर्स पर शेयर की पोस्ट, कहा- ‘खुद के लिए मुश्किल चुनें’


 डेंगू से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, अब किया ये खुलासा