Pratiksha Rai Father Reaction On Joining Industry: टीवी सीरियल ‘नथ- जेवर या जंजीर’ (Nath Zewar Ya Zanjeer) में छह साल का लीप दिखाया जा रहा है. ऐसे में नए चेहरे नजर आने वाले हैं. इनमें ही एक हैं प्रतीक्षा राय (Pratiksha Rai). उन्‍हें काजल के किरदार के लिए लिया गया है. वह सीरियल के हीरो अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के अपोजिट नजर आएंगी. प्रतीक्षा ने खुद इसकी जानकारी दी है और साथ ही बताया है कि वह नकारात्‍मक किरदार निभा रही हैं. वह सीरियल में लीड कपल की फैमिली और बच्‍चों के लिए परेशानियां खड़ी करती नजर आएंगी. 


पिता की मौत के बाद चली गईं ड्रिपेशन में


प्रतीक्षा फिलहाल अपने करियर को लेकर काफी खुश हैं. पिछले दो साल उनके लिए काफी चैलेंचिंग रहे हैं. 2021 में अचानक पिता की मौत के बाद उन्‍हें काम से पांच महीने का ब्रेक लेना पड़ा था. ईटाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीक्षा ने बताया, ‘’पहले 2020 में मेरी मां को स्‍ट्रोक का सामना करना पड़ा. हम उस मुश्किल वक्‍त से किसी तरह निकल ही पाए थे कि 2021 में पिता को भी स्‍ट्रोक आ गया और उनकी मौत हो गई. यह सब अचानक से हुआ और मैं बेहद सदमे में थी. मैं ड्रिपेशन में चली गई और मैं अब भी दवाइयां ले रही हूं.’’


मां और भाइयों की अकेले उठा रहीं जिम्‍मेदारियां


प्रतीक्षा ने पिता की मौत के बाद पांच महीने का ब्रेक लिया. प्रतीक्षा ने बताया कि उन्‍हें काम पर लौटना पड़ा क्‍योंकि अब पूरे परिवार की जिम्‍मेदारी उनके कंधे पर आ गई है. प्रतीक्षा ने कहा, ‘’देखरेख के लिए मेरे दो छोटे भाई हैं. मैं अब चिंतामुक्‍त नहीं रह सकती हूं.’’ मां के बाद अचानक पिता के चले जाने से प्रतीक्षा को सिर्फ आर्थिक दिक्‍कतें ही नहीं हुईं, बल्कि वह भावनात्‍मक रूप से भी काफी टूट गई थीं. प्रतीक्षा ने कहा, ‘’सिर्फ फाइनानंशियश्‍ल क्रंच ही नहीं था, इमोशनल स्‍ट्रगल भी था. मैं अब भी स्‍वीकार नहीं कर पा रही हूं कि मेरे पिता नहीं रहे.’’ 


मुश्किल वक्‍त में एक्टिंग ही आ रही काम 


प्रतीक्षा के मुताबिक, उन्‍हें अपनी मां और भाइयों के लिए आगे बढ़ना पड़ा. पिता को खोने के बाद उन्‍हें जो क्षति पहुंची है, उसकी कभी भरपाई नहीं हो पाएगी. मगर प्रतीक्षा को अपने पैरों पर दोबारा खड़े होने के लिए समय चाहिए था. इसलिए वह स्‍क्रीन से दूर रहीं. प्रतीक्षा ने कहा, ‘’आज मेरी एक्टिंग ही काम आ रही है और दो चार पैसे भी इसके जरिए ही आ रहे हैं. यह मुझे शारीरिक और भावनात्‍मक रूप से बिजी भी रख रहा है.’’ 


घर या काम में एक चुनने को कह दिया था पिता ने 


प्रतीक्षा (Pratiksha Rai) उड़ान, पवित्र भाग्‍य और अपना टाइम भी आएगा जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. उन्‍होंने यह भी बताया कि किस तरह उनके पिता इंडस्‍ट्री ज्‍वाइन करने के खिलाफ थे. प्रतीक्षा ने बताया कि ‘उड़ान’ से डेब्‍यू करने वक्‍त पिता को छोड़कर पूरे परिवार को इस बारे में पता था. मगर जब उन्‍होंने ‘पवित्र भाग्‍य’ ज्‍वाइन किया तो उनके पास पिता को इंफॉर्म करने के अलावा कोई ऑप्‍शन नहीं था. उन्‍होंने अपने पैर पीछे खींच लिए. उन्‍होंने प्रतीक्षा को उनके साथ रहने या काम करने में एक चुनने को कहा. मगर प्रतीक्षा (Pratiksha Rai) ने काम को चुना और एक महीने तक घर से दूर रहीं, क्‍योंकि उन्‍हें लगा कि वह कुछ गलत नहीं कर रही हैं. हालांकि बाद में उनके पिता का मन बदल गया और उन्‍हें वापस घर बुला लिया. उनके पिता को लगता था कि वह इंडस्‍ट्री में सर्वाइव नहीं कर पाएंगी. प्रतीक्षा के मुताबिक, काश मेरे पिता आज मुझे आगे बढ़ते देखने के लिए जिंदा होते.


यह भी पढ़ें: Video: फैंस ने इवेंट में Deepika Padukone को कहा I Love You, एक्ट्रेस बोलीं- 'अब मैं शादीशुदा महिला हूं'