Ziddi Dil Mane Na में कोयल के पति बनने वाले Karan Veer Mehra को है 'लक फैक्टर' का इंतजार
Ziddi Dil Mane Na: काफी सारे टीवी शोज, फिल्म्स और वेब सिरीज में काम कर चुकें एक्टर करणवीर मेहरा ने इंडस्ट्री को 16 साल दिए हैं. इस बीच एक्टर ने काफी कुछ सीखा है.
![Ziddi Dil Mane Na में कोयल के पति बनने वाले Karan Veer Mehra को है 'लक फैक्टर' का इंतजार My life has been like snakes and ladders- Ziddi Dil Mane Na actor karan veer mehra revealed some secrets and plans about future Ziddi Dil Mane Na में कोयल के पति बनने वाले Karan Veer Mehra को है 'लक फैक्टर' का इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/c0d9d01d539bec34bfdcce0976e5afe1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ziddi Dil Mane Na: सोनी सब के शो जिद्दी दिल माने ना अपनी रोमांच और रोमांस से भरपूर कहानी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा हैं. इस शो में दोस्ती और आर्मी ट्रेनी की जिंदगी को दिखाया गया है. इसके अपकमिंग एपिसोड्स कोयल के संदेहास्पद पति अभय की एंट्री से दर्शकों को मजबूर कर देंगे, कि वो अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें. इस भूमिका को बेहद ही टैलेंटेड एक्टर करण वीर मेहरा ने निभाया हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने इस कैरेक्टर के साथ फ्यूचर प्लान्स और अपने सफर के बारे में काफी खुलाए किए हैं.
काफी सारे टीवी शोज, फिल्म्स और वेब सिरीज में काम कर चुकें एक्टर करणवीर ने इंडस्ट्री को 16 साल दिए हैं. इस बीच एक्टर ने काफी कुछ सीखा है.
एक्टर ने कहा,''मेरी जिंदगी सांप-सीढ़ी की तरह है. पहले एक वक्त आता है जब मेरे पास महीनों तक कोई काम नहीं होता, फिर ऐसा होता है कि मैं लगातार काफी सारे प्रोजेक्ट पर लगा होता हूं. ये सब ने मुझको सिखाया कि औकात में रह... फिलहाल मेरे पास 3 प्रोजेक्ट हैं. जिसमें से 2 रिलीज हो चुके है और तीसरा बहुत जल्द आने वाला है.''
द बीवी और मैं, रागिनी एमएमएस2 और पॉइजन2 एक्टर के मुताबिक वो खुद को 2005 के आस पास एक्टर के तौर पर 10 ऑन 10 नंबर देते थे. लेकिन अब वो खुद को सिर्फ 3 नबंर देंगे क्योंकि अब चीजें बदली हैं, वो नई चीजें एक्सपीरियंस कर रहे हैं और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश में हैं.
एक्टर करणवीर मानते है कि इन सबके अलावा आपका लक भी काम आता है. वो मानते है कि कई बार चमत्कार होते है. एक्टर ने माना कि वो उतने मशहूर नहीं है, लेकिन उन्हें बस अच्छे लक फैक्टर का इंतजार हैं
अपने नए किरदार को लेकर करणवीर ने बताया कि ये एक नया एक्सपीरियंस है और उन्हें काफी अच्छा लग रहा हैं. बता दें मेहरा मराठी कॉप ओटीटी शो पुलिस औऱ क्राइम में भी देखे गए हैं. मेहरा ने एक और शो की शूटिंग मसूरी में कम्प्लीट कीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)