बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने नए साल के मौके पर अपने फैंस को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके खुशखबरी दी है, जिसे देख उनके लाखों फैंस खुशी के मारे उछल पड़े. हाल ही में गुरु रंधावा ने 'नई शुरुआत' को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इस फोटो में गुरु रंधावा के साथ एक लड़की भी दिखाई दे रही है लेकिन अफसोस की बात फोटो में उस लड़की की साफ शक्ल नहीं दिख पा रही है. इसे देख ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुरु रंधावा इस लड़की से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
गुरु रंधावा की इस पोस्ट को देखने के बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि इस मिस्ट्री गर्ल के साथ गुरु रंधावा ने सगाई कर ली है. गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें गुरु रंधावा ब्लैक कुर्ता पजामा पहने हुए नजर आ रहे है और एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं. गुरु ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'नए साल की नई शुरुआत' सोशल मीडिया पर गुरु रंधावा की ये फोटो खूब वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर गुरु रंधावा की इस फोटो पर कई सेलेब्स कमेंट करते हुए भी नजर आए. हाल ही में गुरु की इस फोटो पर नोरा फतेही और अहाना कुमारा ने बधाई भी दी. हालांकि अभी कुछ खास इस बारे में पता नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि गुरु रंधावा अपनी नई एलब्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.