'नागिन 5' बहुत जल्द फैंस के बीच आने को तैयार है. शो के फैंस इस शो की ऑन एयर डेट और स्टार कास्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. तमाम कयासों के बीच टीवी सीरीज के पांचवे सीजन का पहला लुक रिलीज होने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस सीजन में अभिनेत्री हिना खान लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं. हालांकि, अभी तक एकता कपूर या बालाजी टेलीफिल्म्स की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.
'नागिन 5' को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही हैं जिसे 'नागिन 5' का फर्स्ट लुक बताया जा रहा है. लुक की बात करें तो में पुराने मंदिर और उसके सामने तपस्या करती एक महिला दिखाई दे रही है. इस महिला का चेहरा नहीं दिख रहा है. ऐसे में फैंस का कहना है कि ये हिना खान है हिना ही पांचवे सीजन में दिखाई दे सकती हैं.
दिलचस्प बात ये है कि इंस्टाग्राम पर naagintv_series नाम के एक एकाउंट ने 'नागिन 5' का फर्स्ट लुक बताते हुए हुए एक तस्वीर शेयर की गई है. ये तस्वीर मुक्ता ढोंढ़ की इंस्टा स्टोरी से है. मुक्ता 'नागिन 4' की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं.
बता दें कि इस सीजन में हिना के साथ साथ दीपिता कक्कड़ के नाम पर भी कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स या प्रोडक्शन हाउस की ओर से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है. कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने कंफर्म किया था कि वो जल्द ही नागिन सीरीज के पांचवे सीजन के साथ वापसी करने वाली हैं.
बताया जा रहा है कि 'नागिन 4' के निर्माता शो का बजट कम करना चाहते हैं. कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण, निर्माताओं को भारी नुकसान हो रहा है. यही वजह है कि जैसे ही 'नागिन 4' ऑफ एयर हुआ, वैसे ही मेकर्स कम बजट का नया सीजन ला रहे हैं. हालांकि, 'नागिन 4' से पहले शो 'बेफिक्रे 2’ और 'इशारो इशारो में’ और 'पटियाला बेब्स' जैसे टीवी शो बंद कर दिए गए हैं.