Naagin 6 Promo Troll : एकता कपूर का सीरियल नागिन टीवी के सबसे चर्चित सीरियल्स में से एक है. अब इसका 6वां सीज़न जल्द शुरू होने वाला है. उससे पहले शो का पहला प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में नागिन का चेहरा तो नहीं दिखाया गाया है लेकिन एक एक्ट्रेस वीडियों में नज़र आ रही हैं जिससे ये तो साफ हो गया कि 'नागिन 6' के लिए एक्ट्रेस फाइनल हो चुकी हैं.
अब बात आती है इस बार नागिन की थीम की...तो जिस वायरस का निवारण पिछले 2 साल से कोई नहीं कर सका उससे दुनिया को बचाने इस बार नागिन आ रही है. जी हां, इस बार नागिन 6 का थीम है एक वायरस से रक्षा जो दूसरे देश ने हमारे देश को बर्बाद करने के लिए फैलाया है और उस वायरस से देश को बचाने का बीड़ा नागिन ने उठाया है. हर सीज़न में नागिन अपने प्यार और परिवार के लिए लड़ती है, लेकिन इस बार नागिन देश के लिए ज़हर से लड़ेगी. देखें प्रोमो.
एकता के नागिन 6 का सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक बन रहा है. वीडियो में कमेंट कर लोग प्रोमो की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है 'राइटर के दिमाग को शत शत प्रणाम'. तो वहीं अन्य यूज़र ने लिखा है ,'इस बार कोरोना वायरस का भी कैरेक्टर होगा विलेन...वो कौन प्ले करेगा?फाइनली हमें वायरस के दर्शन हो जाएंगे'. आप ख़ुद ही देखें कमेंट्स.
कौन ही लीड एक्ट्रेस :
इस बार नागिन की लीड एक्ट्रेस कौन होगी इस राज़ से तो पर्दा नहीं उठाया गया है, लेकिन खबरें हैं एकता बिग बॉस के बाद तेजस्वी को शो के लिए कास्ट कर सकती हैं. खबर तो ये भी है कि बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक इस बार नागिन बन सकती हैं