बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही और सिंगर गुरु रंधावा का हाल ही में लॉन्च हुआ गाना 'नाच मेरी रानी' सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. ये गाना आते ही लोगों की जुबां पर चढ़ गया है. गाने में गुरु रंधावा और नोरा फतेही ने बहुत ही बेहतरीन डांस किया है. इसका हर कोई दीवाना हो रहा है. इस गाने पर भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोग थिरक रहे हैं. इस गाने पर आधारित एक जापानी लड़कियों के डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
नाच मेरी रानी गाने पर एक जापानी लड़कियों का एक डांस ग्रुप शानदार मूव्स दिखा रहा है. जापानी गर्ल्स ग्रुप का नाम 'एशियन डांसर्स' है. 'नाच मेरी रानी' पर जापानी गर्ल्स ग्रुप जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उनके डांस स्टेप और डांस मूव्स नोरा फतेही के डांस को भी टक्कर देते हैं. इनके डांस को देखकर नोरा फतेही काफी प्रभावित हुई हैं.
यहां देखिए जापानी गर्ल का धांसू डांस-
नोरा ने शेयर किए जापानी गर्ल्स का वीडियो
नोरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जापानी गर्ल्स ग्रुप के डांस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इन लड़कियों की तारीफ की हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"जापान सेआया एशियन डांसर्स का ये वीडियो, नोरा के सारी दुनिया में फैन हैं." बता दें कि नोरा और गुरु का ये सॉन्ग 20 अक्टूबर को लॉन्च हुआ था. इस गाने को यूट्यूब पर 12 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
तनिष्क बागची ने लिखा गाना
इस गाने को तनिष्क बागची ने लिखा है और इसे बोस्को ने कोरियाग्राफ किया है. इस गाने में नोरा फतेही और गुरु रंधावा की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. वह लगातार इस गाने के प्रमोशन को लेकर भी कई रियलिटी शो का हिस्सा बने हैं.
ये भी पढ़ें-