फिल्म शूटिंग के दौरान स्मिता पाटिल को दे बैठे थे दिल
1975 में राज बब्बर(Raj Babbar) ने नादिरा ज़हीर से शादी की थी. दोनों एक दूसरे को थियेटर के दिनों से ही जानते है थे. शादी के बाद वो नादिरा बब्बर हो गईं. ये वो दौर था जब राज बब्बर को कोई नहीं जानता था. वो मुंबई से मीलों दूर दिल्ली में रहते थे. न वो फिल्मों में आए थे और न ही सुपरस्टार बने थे. साल 1979 में उन्होंने मुंबई का रुख किया. यहां आने के बाद उन्हें फिल्में मिलनी शुरु हुईं. और 1982 में पहली बार उनकी मुलाकात हुई स्मिता पाटिल से. मुलाकातें बढ़ीं तो राज बब्बर उन्हें दिल दे बैठे, जब स्मिता की तरफ से भी हां हुई तो दोनों ने शादी कर ली.
दूसरी शादी की ख़बर से टूट गई थीं नादिरा बब्बर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नादिरा बब्बर को राज बब्बर ने ही अपनी दूसरी शादी की ख़बर दी थी. हालांकि उससे पहले ही उन्हें इसकी उड़ती उड़ती ख़बर तो मिली थी लेकिन उन्हें यकनी नहीं था. लेकिन जब राज के मुंह से ये सुना तो इसका उन पर बुरी तरह प्रभाव पड़ा. उन्हें सबसे ज्यादा चिंता अपने बच्चों की थी. आखिरकार नादिरा को छोड़कर राज बब्बर स्मिता के साथ ही रहने लगे. 1986 में स्मिता ने बेटे प्रतीक को जन्म दिया लेकिन कुछ कॉम्प्लीकेशन के चलते वो ठीक न हो सकीं. और कुछ समय बाद चल बसीं.
नादिरा की जिंदगी में राज बब्बर की दोबारा एंट्री
कहा जाता है कि स्मिता पाटिल की मौत से राज बब्बर काफी आहत हुए थे वो अंदर से बिखर गए थे और उस वक्त अगर उनका हौसला कोई बना तो वो थीं नादिरा बब्बर. पति से मिले धोखे को भूलकर वो आगे बढ़ीं न केवल उन्हें संभाला बल्कि दोबारा उन्हें अपनी जिंदगी में आने की इजाज़त भी दी. आज दोनों साथ में खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें ः दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर जमकर नाचे कोरियोग्राफर Aadil Khan और एक्ट्रेस Daisy Shah, एक ही टेक में कर दिया पूरा डांस