Life In A Metro में Dharmendra के साथ Kissing Scene पर Nafisa Ali Sodhi ने कहा- दोनों पुराने प्रेमी थे
एक्ट्रेस नफीसा अली सोढ़ी (Nafisa Ali Sodhi) जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. हाल ही में एक पोस्ट में उन्होंने एक दशक के बाद फिल्मों में वापसी के बारे में अपने फैंस को खबर दी है.
![Life In A Metro में Dharmendra के साथ Kissing Scene पर Nafisa Ali Sodhi ने कहा- दोनों पुराने प्रेमी थे Nafisa Ali Sodhi on Kissing Scene with Dharmendra in Life In A Metro They are Old Lovers Life In A Metro में Dharmendra के साथ Kissing Scene पर Nafisa Ali Sodhi ने कहा- दोनों पुराने प्रेमी थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/b63cc810e56961c1c370e24ed1a4011e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nafisa Ali Sodhi on Kissing Scene with Dharmendra: एक्ट्रेस नफीसा अली सोढ़ी (Nafisa Ali Sodhi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सेल्फी पोस्ट की है. जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'काफी वक्त के बाद किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं. मैं कैंसर से ठीक होने के बाद बहुत सालों के बाद एक्टिंग करने के लिए मुंबई के लिए रवाना होने वाली हूं.' आपको बता दें कि नफीसा अली को 'मेजर साब', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'गुजारिश', 'यमला पगला दीवाना' जैसी कई शानदार फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. अपने करियर के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है.
View this post on Instagram
इसके अलावा नफीसा ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो में सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ किसिंग सीन के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा, 'कहानी दो सीनियर फ्रेंड्स की है जो कई सालों बाद मिले हैं. दोनों पुराने प्रेमी थे और ये जिंदगी भर के रोमांस के बारे में था. वो सीन की डिमांड थी.' नफीसा अली ने ये भी बताया कि साल 2007 की फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' के निर्देशक अनुराग बसु ने उन्हें समझाया कि ये सीन फिल्म के लिए कितना जरूरी है.
View this post on Instagram
वहीं उस किसिंग सीन के प्रभाव के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया, 'एक बार एक यंग लड़की उनके पास आई थी, ये बताने के लिए कि कैसे उन्होंने विधवा होने के बाद अपनी मां को दोबारा शादी नहीं करने दी, लेकिन इस फिल्म ने उसकी सोच बदल दी थी. बाद में उस लड़की ने एक अच्छा जीवन साथी खोजने में अपनी मां की मदद की. नफीसा ने कहा कि वह इस दिलचस्प स्क्रिप्ट का हिस्सा बनकर खुश हैं.' नफीसा और धर्मेंद्र के अलावा इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, के के मेनन, शरमन जोशी और कंगना रनौत ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ेंः
Taapsee Pannu और उनकी बहन Shagun में से पहले कौन कर रहा है शादी? एक्ट्रेस ने दिया शानदार जवाब
Ileana D'Cruz जैसा Curvy Figure पाने के लिए फॉलो करना पड़ेगा उनका Fitness Routine
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)