Naga Chaitanya Shared First Instagram Post After Separating From Samantha: साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर का हैश टैग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इसके पीछे का कारण ये है कि तेलुगू सिनेमा के बाद अब नागा चैतन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दूसरी तरफ सामंथा (Smantha Ruth Prabhu) से तलाक लेने के बाद एक्टर ने पहला पोस्ट सोशल मीडिया (Nafa Chaitanya Instagram) पर शेयर किया है. 


जी हां पहली बार सामंथा से अलग होने के बाद इंस्टाग्राम पर नागा चैतन्य ने पोस्ट शेयर किया है. इससे पहले 2 अक्टूबर को पोस्ट शेयर कर अलग होने की जानकारी दी थी. नागा चैतन्य ने अपने पोस्ट में एक बुक की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में इसे 'जीवन के लिए प्रेम पत्र' (A love letter to life) बताया है. साथ ही अपने पोस्ट में एक्टर ने @officiallymcconaughey को भी टैग किया है और उन्हें अपनी जर्नी को शेयर करने के लिए धन्यवाद भी कहा है और बताया है कि ये किताब उनके लिए ग्रीन लाइट के जैसे है.






नगा चैतन्य 45 दिनों से इंस्टाग्राम से दूर थे. उससे पहले उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें सामंथा से अलगाव की वजह उन्होंने मतभेदों को बताया था. बता दें सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. कई इंटरव्यू में वो इस बात को कह भी चुके हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना ज्यादा पसंद नहीं है क्योंकि उन्हें अपनी प्राइवेसी बहुत ज्यादा पसंद है. अभी तक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर महज 52 तस्वीरें ही शेयर की हैं. जिनमें से कुछ तस्वीरें सामंथा के साथ हैं.


ये भी पढ़ें..


Anupamaa: अनुपमा सीरियल में Rupali Ganguly की मां का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस Madhavi Gogate का निधन, एक्ट्रेस बोलीं 'बहुत कुछ अनकहा रह गया'


Aamir Khan Third Wedding: तीसरी बार शादी रचाने वाले हैं आमिर खान! साथ काम कर चुकी इस हीरोइन को बनाएंगे दुल्हनिया?