Naga Chaitanya और Samantha Ruth Prabhu के तलाक पर बोले Nagarjuna,कहा- मुझे मेरे बेटे पर गर्व...
Nagarjuna Reaction: नागार्जुन(Nagarjuna) के बेटा और बहू नागा चैतन्य(Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु(Samantha Ruth Prabhu) अलग हो चुके हैं. दोनों ने बीते साल अलग होने का फैसला लिया था.
Nagarjuna Reaction On Naga Chaitanya Divorce: साउथ के कपल नागा चैतन्य(Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु(Samantha Ruth Prabhu) ने बीते साल अलग होने का फैसला लिया था. नागा और सामंथा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी. जिसके बाद फैंस चौंक गए थे. शादी के चार साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. नागा और सामंथा के रास्ते अब अलग हो चुके हैं और दोनों अपने काम में व्यस्त हैं. हाल ही में सामंथा से तलाक के बाद पहली बार नागा चैतन्य से छुप्पी तोड़ी थी. अब नागा के पिता नागार्जुन(Nagarjuna) का इस पर रिएक्शन सामने आया है.
नागार्जुन और नागा चैतन्य साथ में फिल्म बंगाराजू में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना की वजह से इसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान नागार्जुन ने बेटे-बहू नागा चैतन्य और सामंथा के अलग होने के बारे में बात की.
Indian Army Day: Shershaah से Uri तक, भारतीय सैनिकों की जांबाजी दिखाती हैं ये फिल्में
बेटे पर है गर्व
नागार्जुन ने एक मीडिया हाउस की दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है कि वह इस दौरान कितना शांत रहा. उन्हें एक भी शब्द बोलने के लिए उकसाया नहीं गया था. हर पिता की तरह मैं उनको लेकर काफी चिंतित था लेकिन वो मेरे लिए अच्छा चिंतित थे जितना मैं उनके लिए था. वो मुझसे पूछते थे- आप ठीक हैं डैड? और मैं ये सोचता था कि ये तो मुझे पूछना चाहिए था.
नागा ने तोड़ी चुप्पी
सामंथा से अलग होने के बाद पहली बार नागा चैतन्य ने इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा था कि अलग होना सहित है. ये फैसला हम दोनों ने आपसी सहमति से लिया है. अगर वो खुश हैं तो मैं खुश हूं. इस परिस्थिति में तलाक लेना सही फैसला है.
आपको बता दें नागा चैतन्य और सामंथा ने साल 2017 में शादी की थी. ये शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. दोनों को एक फिल्म के शूट के दौरान प्यार हो गया था और वहीं से उनके रिलेशनशिप की शुरुआत हो गई थी.