Samantha Naga Chaitanya Divorce: Nagarjuna को झूठी रिपोर्ट पर आया गुस्सा, बोले- नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर नहीं दिया है कोई बयान
Nagarjuna Post: सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने तलाक लेने की जानकारी फैंस को दी थी.
![Samantha Naga Chaitanya Divorce: Nagarjuna को झूठी रिपोर्ट पर आया गुस्सा, बोले- नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर नहीं दिया है कोई बयान Nagarjuna slams fake reports about him breaking silence on Samantha Ruth Prabhu and Naga Chaitanya divorce shares post Samantha Naga Chaitanya Divorce: Nagarjuna को झूठी रिपोर्ट पर आया गुस्सा, बोले- नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर नहीं दिया है कोई बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/1850acff692be4e0e49d2b569b684c03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagarjuna Social Media Post: साउथ के सुपरकपल सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अलग हो गए हैं. कुछ समय पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने अलग होने की जानकारी थी. ये खबर सुनने के बाद दोनों के फैंस को झटका लग गया था. अलग होने के बाद सामंथा और नागा चैतन्य अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. नागा और सामंथा अपने काम पर फोकस कर रहे हैं मगर दोनों के रिश्ते को लेकर आए दिन रिपोर्ट्स सामने आती रहती हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक पर नागार्जुन (Nagarjuna) ने रिएक्ट किया है. अब इस रिपोर्ट को नागार्जुन ने गलत ठहरा दिया है.
नागार्जुन को ये रिपोर्ट्स देखने के बाद गुस्सा आ गया है. नागार्जुन ने नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक पर किसी इंटरव्यू में बात नहीं की है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है और सारी रिपोर्ट्स को अफवाह बता दिया है. उन्होंने ट्वीट करके इस बारे में बताया है.
नागार्जुन ने शेयर किया पोस्ट
नागार्जुन ने ट्वीट शेयर किया- सोशल मीडिया और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया पर मेरे सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक पर स्टेटमेंट देने की न्यूज पूरी तरह से गलत है. मैं मीडिया के दोस्तों से रिक्वेस्ट करता हूं कि इस तरह की अफवाह को न्यूज बनाकर पोस्ट करने से बचें. इसके साथ ही उन्होंने #GiveNewsNotRumours हैशटैग भी लगाया.
The news in social media and electronic media quoting my statement about Samantha & Nagachaitanya is completely false and absolute nonsense!!
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) January 27, 2022
I request media friends to please refrain from posting rumours as news. #GiveNewsNotRumours
आपको बता दें बुधवार को कुछ रिपोर्ट्स आने लगी थीं कि नागार्जुन ने ये खुलासा किया है कि सामंथा ने पहली बार तलाक के लिए कहा था. उन्होंने ये भी कहा था कि न्यू ईयर 2021 तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक था. ये दोनों ने साथ ही में सेलिब्रेट किया था.
शो से बाहर आकर Rakhi Sawant ने Bigg Boss पर लगाया ये गंभीर आरोप, कहा-आपने मेरा इस्तेमाल...
सामंथा और नागा ने शादी के चार साल बाद अक्टबूर 2021 में अलग होने का फैसला लिया था. उन्होंने पोस्ट शेयर करके अपने तलाक के बारे में बताया था. साथ ही उन्होंने फैंस से इस मुश्किल समय में उन्हें प्राइवेसी देने की रिक्वेस्ट की थी. शादी की चौथी सालगिरह से कुछ दिन पहले ही दोनों ने अलग होने की जानकारी दे दी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)