Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को मिला Nagarjuna का साथ, फिल्म Brahmastra में खास होगा रोल
फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आएंगे जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट सहित सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अक्किनेनी भी शामिल हैं.
![Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को मिला Nagarjuna का साथ, फिल्म Brahmastra में खास होगा रोल Nagarjuna will also be seen in Ranbir Kapoor-Alia Bhatt starrar Brahmastra Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को मिला Nagarjuna का साथ, फिल्म Brahmastra में खास होगा रोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16230207/61b8f261-3cdb-4dca-9919-c09a5a46ee39.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. ‘ब्रह्मास्त्र’ के लीड स्टार्स में शामिल नागार्जुन अक्किनेनी ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आएंगे जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट सहित सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अक्किनेनी भी शामिल हैं.
![Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को मिला Nagarjuna का साथ, फिल्म Brahmastra में खास होगा रोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16230238/9ff341b0-11a3-49bb-bbb6-da29bb2f3e86.jpg)
अपनी ट्विटर पोस्ट में नागार्जुन लिखते हैं, ‘मैने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है, आलिया और रणबीर जैसे कलाकारों के साथ काम करने का बेहद शानदार अनुभव रहा’. आपको बता दें कि इस फिल्म में आलिया और रणबीर इशा और शिव के किरदारों में नज़र आने वाले हैं. नागार्जुन ने आलिया और रणबीर के साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की भी तारीफ की है.
![Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को मिला Nagarjuna का साथ, फिल्म Brahmastra में खास होगा रोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16230312/64a85f46-497a-442e-b6ef-b4d1f85178ce.jpg)
आपको बता दें कि, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग पिछले साल ही शुरू हो गई थी लेकिन कोरोना के चलते मार्च 2020 में इसे रोकना पड़ा था.‘ब्रह्मास्त्र’ एक बिग बजट फिल्म है और इसे अयान मुखर्जी डायरेक्टर कर रहे हैं, इसे अयान का ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जाता है.बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान भी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस फिल्म के वीऍफ़एक्स के ऊपर काम होता रहा था. वहीं, फिल्म का लोगों साल 2019 में 150 ड्रोंस की मदद से लॉन्च किया गया था. हालांकि, फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट को एनाउंस नहीं किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)