कंगना रनौत पर भड़कीं नगमा, बोलीं- कंगना दुनिया भर में महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रही हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा को लगता है कि अभिनेत्री कंगना रनौत महाराष्ट्र और मुंबई का नाम बदनाम कर रही हैं.
![कंगना रनौत पर भड़कीं नगमा, बोलीं- कंगना दुनिया भर में महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रही हैं Nagma lashes out on kangana ranaut says kangana is defaming maharastra on international platform कंगना रनौत पर भड़कीं नगमा, बोलीं- कंगना दुनिया भर में महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रही हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/09082757/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा को लगता है कि अभिनेत्री कंगना रनौत महाराष्ट्र और मुंबई का नाम बदनाम कर रही हैं. मंगलवार शाम नगमा ने ट्वीट किया, "कंगना रनौत महाराष्ट्र मुंबई का नाम बदनाम कर रही हैं. वह दुनियाभर में मुंबई महाराष्ट्र के नाम को खराब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. वह पूरे बॉलीवुड को बदनाम कर रही हैं. उन्होंने पहले नेपोटिज्म के साथ शुरुआत की, फिर इनसाइडर वर्सेस आउटसाइडर और अब मुंबई को पीओके बता रही हैं."
नगमा का रिएक्शन कंगना रनौत के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट्स के बाद आया, जिसमें वह मुंबई को असुरक्षित बता रही थीं.
KanganaRanaut is ruining the name of Maharashtra Mumbai . Is instrumental in Spoiling the name of Mumbai #Maharashtra worldwide . She is bringing a bad name to entire Bollywood. She first started with Nepotism then Insider Versus Outsider then calls Mumbai Maha POK unacceptable
— Nagma (@nagma_morarji) September 8, 2020
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंगना रनौत ने धमकी मिलने पर मुंबई की तुलना पीओके और तालिबान से की थी. इसके बाद से ही कंगना काफी विवादों में आ गई थीं. इतना ही नहीं कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण का नोटिस भी लगाया गया है.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना के लिए कहा है कि उन्हें मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है और अभिनेत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. कंगना ने ट्वीट कर कहा, "मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं इसलिए अब मैंने तय किया है कि मैं आने वाले इस सप्ताह 9 सितंबर को मुंबई वापस आऊंगी. मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मैं टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले."
शिवसेना के सांसद संजय राउत द्वारा कंगना को मुंबई वापस न लौटने की बात कहे जाने के बाद अभिनेत्री ने मुंबई और पीओके के बीच तुलना करने की यह टिप्पणी दी थीं. दरअसल, कंगना ने ट्वीट कर मुंबई और यहां की पुलिस की निंदा की थी, जिस पर राउत का यह बयान आया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)