Nakuul Mehta Health Update: टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) की हाल ही में तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. नकुल की तबीयत खराब होने के बारे में पता लगने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे. अब नकुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी तबीयत की जानकारी फैंस को दी है. उन्होंने बताया है कि उनकी सर्जरी हुई थी. जिसके बाद अब वह ठीक है. नकुल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


नकुल टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले शूट से ब्रेक लिया था. अब वह जल्द ही काम पर वापसी करेंगे.  नकुल ने अपने पोस्ट में फैंस मैसेज और कॉल के लिए शुक्रिया कहा है.


नकुल ने शेयर किया पोस्ट
नकुल ने लिखा- जैसे फॉरेस्ट गंप कहते हैं... मेरी माँ ने हमेशा कहा था कि जीवन चॉकलेट के एक डिब्बे की तरह था जिसे आप कभी नहीं जानते कि आपको क्या मिलने वाला है.हम 24 घंटे के अंतराल में सेलिब्रेशन से अस्पताल में भर्ती हुए. मुझे लगा काम इफेक्ट होने वाला है मगर दोबारा लाइफ के कुछ और ही प्लान हैं.


नकुल ने आगे लिखा- मैं सभी मैसेज, कॉल और ट्वीट्स से अभिभूत हूं. मुझे उनसे मिलने में कुछ दिन लग सकते हैं जब तक कि मैं अपनी ताकत और अच्छी कॉफी के लिए दबाव की जरूरत को फिर से हासिल नहीं कर लेता. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि हमने केवल अपना अपेंडिक्स खो दिया है और उम्मीद है कि हमारा सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं होगा! लव एंड प्राइड नॉक्स. पीएस-मेरे गट को एक साथ रखने के लिए डॉ बांका और डॉ रवेशिया और उनकी टीमों का आभारी हूं.






वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में नकुल की वेब सीरीज नेवर किस यॉर बेस्टफ्रेंड 2 रिलीज हुई है. वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है. सीरीज में उनके साथ करण वाही और आन्या सिंह लीड रोल में नजर आए थे.


ये भी पढ़ें: Ishq Vishk Rebound: ऋतिक रोशन की बहन करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, ऐसा रहा गर्लफ्रेंड सबा आजाद का रिएक्शन


अपने लाइफ पार्टनर में ये खासियत चाहती हैं kiara Advani, क्या Sidharth malhotra की तरफ है इशारा?