हैदराबाद में मूसलाधार बारिश को देखकर अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम लिखा, "मेरा दिल हैदराबाद में प्रलयकारी वर्षा से प्रभावित लोगों के लिए उदास है. मैं सोच रही हूं कि हमारे शहर का चेहरा 24 घंटों के भीतर कैसे बदल गया है .. शहर के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई, बिजली की कमी हो गई और कई लोगों की जान भी चली गई. घर पर रहें और सभी सुरक्षित रहें."


उन्होंने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें भारी वर्षा के कारण हुए प्रभाव को दर्शाया गया है.





आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से आम जीवन अस्त व्यस्त है. दोनों राज्यों में बारिश और इससे हुए हादसों में अब तक करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है. ये हैदराबाद के ऐतिहासिक हिमायत सागर की तस्वीर है. करीब एक दशक बाद इसके गेट को खोला गया है.


भारी बारिश के बाद गलियों में पानी घुस गया है. गाड़ियां पानी में बहती दिखाई पड़ रही हैं. लोग किसी तरह अपने सामान को नुकसान होने से बचा रहे हैं. भारी बारिश के बाद चारों तरफ पानी ही पानी है. तस्वीर में ये साफ देखा जा सकता है कि यहां कि हालत क्या है.


Bigg Boss 14: सारा गुरपाल की आंखों पर निक्की तोबंली ने नाखूनों से किया वार, शो छोड़कर इलाज के लिए निकली एक्ट्रेस की तस्वीरें वायर


KBC 12: कंगना रनौत से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं सही जवाब