महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल में अपना इलाज कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो काफी तेजी से सर्कुलेट हो रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन नानावती अस्पताल और उसके स्टाफ के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर अब नानावती अस्पताल ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए इस वीडियो की सच्चाई बताई है.


अस्पताल ने अपने बयान में बताया, "सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के वायरल हो रहे एक वीडियो को हमने देखा जिसमें वो हेल्थकेयर वर्कर्स के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं. उनके या वीडियो अप्रैल 2020 का है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने कोरोना में काम कर रहे डॉकटर्स और नर्स समेत तमाम फ्रंटलाइन वर्कर्स को मोटिवेट किया था."



बयान में आगे कहा गया है, "अप्रैल 2020 में श्री अमिताभ बच्चन जी नानावती अस्पताल को कुछ रिसोर्स दान किए थे जिससे कोविड मरीजों का इलाज किया जा सके. उन्होंने उस समय नानावती अस्पताल की टीम को उत्साहवर्धन करने के लिए ये मैसेज भी भेजा था. उसके बाद से हम लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और अभी तक 1400 मरीजों का इलाज कर चुके हैं."


दरअसल, इस वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा था ये अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट वीडियो है जिसे उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान स्टाफ का शुक्रिया करने के लिए बनाया है. ऐसे में अस्पताल ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि ये बिग बी साल इसी साल अप्रैल का पुराना वीडियो है.


आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के घर पर काम करने वाले 54 कर्मचारियों में से 28 कर्मचारी ऐसे पाए गए हैं, जोकि बच्चन परिवार के सीधे संपर्क में आए थे. ऐसे में उन्हें हाई रिस्क कॉन्टैक्ट मानते हुए जलसा और जनक बंगले में ही क्वारंटीन किया गया है. बाकी 26 कर्मचारी ऐसे बताए जा रहे हैं, जो बच्चन परिवार के सीधे संपर्क में नहीं आए थे. इसलिए उन्हें लो रिस्क कॉन्टैक्ट के तहत उनके घर पर क्वारंटीन किया गया है.


अमिताभ के बंगले पर काम करने वाले 28 हाई रिस्क कॉन्टैक्ट कर्मचारियों का कुछ देर में कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट कल शाम तक आने की उम्मीद है.