Nargis and Sunil Datt Love Story: दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) और नरगिस (Nargis) दोनों ही अपने जमाने के दिग्गज कलाकार रहे हैं, दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प हैं. नरगिस जब हिंदी सिनेमा की ऊंचाईयों पर थी, तब सुनील दत्त को कोई जानता भी नहीं था और उनकी जिंदगी में एक दिन ऐसा भी आया जब सुनील दत्त उनके बिना फिल्म इंडस्ट्री में काम तक नहीं करना चाहते थे. अगर नरगिस, सुनील दत्त से शादी नहीं करती तो वो उन्होंने इस इंडस्ट्री को अलविदा कहकर ये काम करने तक का मन बना लिया था. 


पहली मुलाकात में नरगिस को देख हुआ ऐसा हाल


ये बात उस समय की है जब नरगिस का नाम हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेसेस में लिया जाता है, उस वक्त सुनील दत्त रेडियो के लिए काम करते थे. दोनों की मुलाकात एक इंटरव्यू के दौरान हुई, सुनील दत्त को नरगिस का इंटरव्यू लेना था, जिसके लिए उन्होंने सवालों को लेकर काफी तैयारी की थी. लेकिन जब नरगिस उनके सामने आई तो उन्हें देखकर उनकी हालत खराब हो गई, हुआ कुछ ऐसा कि वो उनसे एक भी सवाल नहीं पूछ पाए. इस वजह से उनकी नौकरी तक जाते-जाते बची थी. 



नरगिस ने सुनील दत्त को दिलाया फिल्म में काम


बहरहाल इसके बाद दोनों की दूसरी मुलाकात बिमल रॉय की फिल्म दो बीघा जमीन के सेट पर हुई जहां वो खुद के लिए काम मांगने पहुंचे थे. नरगिस उन्हें पहचान गई, वहीं सुनील दत्त एक बार फिर उन्हें देखकर नर्वस हो गए. नरगिस के कहने पर ही उन्हें महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में उनके बेटे का रोल मिल गया. सुनील दत्त को काम तो मिल गया लेकिन वो नरगिस को देखकर हमेसा असहज हो जाते थे. इसी फिल्म में एक आग के सीन में नरगिस को बचाते हुए सुनील दत्त आग की चपेट में भी आ गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. 


जब सुनील दत्त ने किया नरगिस को प्रपोज


धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. जिसके बाद सुनील दत्त ने उन्हें प्रपोज कर दिया. 1958 में सुनील दत्त और नरगिस ने शादी कर ली. सुनील दत्त ने बताया था कि उन्होंने ठान लिया था कि अगर नरगिस उन्हें शादी के लिए हां नहीं करेंगी तो वो वापस गांव लौट जाएंगे और खेती करने लगेंगे. उन्होंने नरगिस को प्रपोज करते वक्त फिएट कार गिफ्ट की थी, उनका प्रपोजल सुनकर नरगिस थोड़ी देर के लिए खामोश हो गईं थी, लेकिन बाद में उन्होंने ये प्रपोजल स्वीकार कर लिया. 


ये भी पढ़ें:


Aishwarya Rai Bikini: 47 की हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, 21 साल की उम्र में बच्चन परिवार की बहू ने इस बिकिनी राउंड से जीते था मिस वर्ल्ड का खिताब


Mouni Roy Photos: सर्जरी के जरिए क्या से क्या हो गईं Mouni Roy, 36 की उम्र में शादी से पहले लाल Satin ड्रेस में शेयर की ऐसी तस्वीरें