एक्सप्लोरर
Advertisement
जब नरगिस को बचाने आग में कूद गए थे सुनील दत्त, अस्पताल में किया था प्रपोज़
यह पूरा वाकया फिल्म ‘मदर इंडिया’ की शूटिंग के दौरान घटा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'मदर इंडिया' के सेट्स पर भीषण आग लग गई थी और नरगिस उसमें फंस गईं थीं.
आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि हीरोइन को बचाने के लिए हीरो अपनी जान की बाज़ी तक लगा देता है. रील लाइफ की ऐसी ही कुछ घटना रियल लाइफ में सुनील दत्त और नरगिस के साथ घटी थी. जहां, अपनी जान की परवाह किए बगैर सुनील दत्त नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद गए थे.
यह पूरा वाकया फिल्म ‘मदर इंडिया’ की शूटिंग के दौरान घटा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'मदर इंडिया' के सेट्स पर भीषण आग लग गई थी और नरगिस उसमें फंस गईं थीं.ऐसे में वहां मौजूद किसी भी क्रू मेंबर में इतनी हिम्मत नहीं हुई कि उस धधकती आग में से नरगिस को बाहर निकाले. ऐसे में गजब की बहादुरी दिखाते हुए किसी फिल्मी हीरो की तरह सुनील दत्त आगे आए और उस आग में कूद नरगिस को बाहर निकाल लिया.
बताया जाता है कि नरगिस को तो सुनील साहब बचा लाए लेकिन उन्हें बचाने के चक्कर में खुद झुलस गए और कई दिनों तक बिस्तर पर पड़े रहे. सुनील दत्त मन ही मन नरगिस से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और इस घटना के बाद नरगिस भी सुनील दत्त को चाहने लगी थीं. हालांकि, इससे पहले उन्होंने कभी नोटिस ही नहीं किया था कि सुनील दत्त उनसे इतना प्यार करते हैं क्योंकि उस दौरान वह राजकपूर के प्यार में प्यार थीं. राजकपूर से ब्रेकअप के बाद भी वह खोयी-खोयी सी रहती थीं. सेट पर सुनील दत्त के साथ उन्होंने कभी वक्त नहीं बिताया था लेकिन इस घटना के बाद सब बदल गया था.
ख़बरों की मानें तो अस्पताल में ही सुनील दत्त साहब ने नरगिस से अपने प्यार का पहला इज़हार किया था. नरगिस भी सुनील दत्त को ना नहीं कह सकीं और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. बताते चलें कि सुनील दत्त और नरगिस ने 11 मार्च 1958 को शादी कर ली थी जिससे इनके तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हुए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion