Nargis Dutt Cancer: बॉलीवुड अभिनेत्री नर्गिस गुजरे ज़माने की सबसे खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्री थीं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरती रहीं. नर्गिस को जब कैंसर ने घेरा तो ये समय उनकी ज़िंदगी के सबसे मुश्किल समय में से एक था.आपको बता दें कि 1980 में नर्गिस को पेंक्रियेटिक कैंसर को हो गया था.


उनकी बेटी नम्रता दत्त ने हाल ही में खुलासा किया था कि मां को कैंसर होने की बात सुनकर पूरे परिवार की ज़िंदगी रातों रात बदल गई थी. उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया था. लंबे समय तक उनका इलाज वहां चला. एक वक्त तो ऐसा आया जब ट्रॉमा के चलते नर्गिस कोमा में चली गई थीं. नम्रता ने कहा, फिर एक दिन मां ने हाथ हिलाया लेकिन डॉक्टर चेता चुके थे कि उनका ब्रेन पहले जैसा काम नहीं करेगा.






इस तरह से हेल्थ गिरती गई फिर कीमोथेरेपी का दौर आया और जब लंबे इलाज के बाद मां को मुंबई वापस ले जाया गया तो उन्होंने खुद को शीशे में देखा और रो पड़ीं. दरअसल, कीमोथेरेपी की वजह से उनके पूरे बाल झड़ चुके थे. उन्हें इस बात का यकीन नहीं कि वो इतनी बदल चुकी हैं. आखिरकार 3 मई 1981 को वह दुनिया छोड़कर चली गईं.




नम्रता ने ये भी बताया कि मौत से कुछ दिन पहले वह अस्पताल के बेड पर बैठकर अखबार पड़ रही थीं और वो उनके पास बैठी थीं. आपको बता दें कि नर्गिस ने सुनील दत्त से शादी की थी और उनके तीन बच्चे थे. संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी नर्गिस की मौत से तीन दिन बाद ही रिलीज हुई थी.      


ये भी पढ़ें: Smart Jodi: मोनालिसा और विक्रांत हुए शो से बाहर, भोजपुरी क्वीन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट


Laal Singh Chaddha: आमिर खान फैंस के साथ शेयर करेंगे 'लाल सिंह चड्ढा' से जुड़ी मजेदार कहानियां, लेकर आ रहे हैं खास Podcast